-मध्यान्ह 12 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक 7 चिकित्सकों से ले सकेंगे राय

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस संक्रमण केजारी लॉक डाउन के चलते जनता को अपनी सेहत से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए चिकित्सकों के पास पहुंचने में असुविधा होती है, उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए राजधानी के होम्योपैथिक विशेषज्ञों ने निःशुल्क परामर्श देने का बीड़ा उठाया है।
यह जानकारी केंद्रीय होम्योपैथिक परिषद के पूर्व सदस्य डॉ अनुरुद्ध वर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन दोपहर 12 बजे 2 बजे तक डॉ अनुरुद्ध वर्मा 9415075558, डॉ राजुल सिंह 9450515432, डॉ निशान्त श्रीवास्तव 995600700, डॉ अरुण प्रकाश 8299106151, डॉ एच जी जोशी 7905213955, डॉ पंकज श्रीवास्तव 9415085896, डॉ ज्ञानेंद्र राय 9453947597 से उनके फ़ोन नम्बरों पर परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times