Sunday , December 8 2024

मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े के दौरान लगे स्वास्थ्य मेले

-भाजपा लखनऊ महानगर चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 6 सरकारी चिकित्सालयों पर हुआ आयोजन

सेहत टाइम्स

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा लखनऊ महानगर चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वावधान से सोमवार 23 सितम्बर को राजधानी लखनऊ के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में कुल 6 सरकारी चिकित्सालयों पर स्वास्थ्य मेले लगाए गए।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कैंट विधानसभा के चंदन नगर में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण मेले में कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में स्वास्थ्य शिविर में बुजुर्गों का परीक्षण कराने के साथ ही उनका इलाज भी कराया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने शिविर में निशुल्क सुविधाओं का लाभ लेने अस्पताल में आए मरीजों से मुलाकात की और कुशल पूछी। साथ ही चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए, उन्होंने स्वास्थ्य जागरूकता स्टालों का भी निरीक्षण किया।

चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ महानगर के संयोजक डॉ शाश्वत विद्याधर बताते हैं इस दौरान भाजपा प्रदेश सहप्रभारी संजीव चौरसिया, प्रदेश महामंत्री संजय राय, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी आदि मौजूद रहे। इन मेलों में हज़ारों मरीजों को इलाज मिला, और कई तरह की निशुल्क स्वास्थ्य जांच भी हुई । डॉ शाश्वत विद्याधर बताते हैं कि टूड़ियागंज नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनऊ, सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनऊ, इंदिरानगर नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनऊ, ऐशबाग नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनऊ, अलीगंज नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनऊ, संयुक्त चिकित्सालय चंदरनगर आलमबाग लखनऊ व अन्य कई चिकित्सालयो एवं सीएचसी-पीएचसी के डॉक्टरों ने भी अपना योगदान दिया। इस मौके पर सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल भी उपस्थित रहे। कैंट विधान सभा में शैय्या संयुक्त चिकित्सालय चंदरनगर आलमबाग में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व विधानसभा में इंदिरा नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राज्यसभा सदस्य बृजलाल व भाजपा नेता नीरज सिंह, मध्य विधानसभा ऐशबाग में विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा व रजनीश गुप्ता, उत्तर विधानसभा के अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व मंत्री/विधान परिषद सदस्य डॉ महेंद्र सिंह व विधायक डॉ नीरज बोरा ने पश्चिम विधानसभा में विधान परिषद सदस्य लाल जी निर्मल व अंजनी श्रीवास्तव ने, सरोजिनी नगर विधानसभा में विधान परिषद सदस्य रामचंद्र सिंह प्रधान ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिवरों का उद्घाटन किया। जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।

डॉ शाश्वत विद्याधर बताते हैँ कि हमारी सरकार सेवा को ही संकल्प मानकर कार्य कर रही है, भाजपा कार्यकर्ता सेवा भाव के साथ अपने क्षेत्र के बुज़ुर्गों को शिविर में लाकर उनका इलाज कराने में मदद कर रहें हैँ व जिन बुज़ुर्गो का आयुष्मान कार्ड नहीं बना हैँ उनका कार्ड बनवाना हैँ। अतिसफल आयोजन में चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ महानगर की अहम भूमिका रही |चिकित्सा प्रकोष्ठ के चिकित्सकगण हर विधान सभा में कार्यक्रम संयोजक रहे व मॉनिटरिंग की।|चिकित्सा प्रकोष्ठ लखनऊ से डॉ शाश्वत विद्याधर सहित डॉ अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ एस के सिंह, डॉ चंद्र प्रकाश गौड़, डॉ धीरेन्द्रअवस्थी, डॉ आदर्श त्रिपाठी, डॉ बी एस नेगी, डॉ इरशाद आदि चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.