-अजंता हॉस्पिटल ने आयोजित किया शिविर, कुमार केशव ने किया उद्घाटन

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। अजंता हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर ने रविवार को यूपी मेट्रो रेल कॉरर्पोरेशन कॉलोनी में स्वास्थ्य जागरूकता और मेट्रो स्टाफ के सदस्यों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। शिविर का शुभारंभ प्रबंध निदेशक यूपीएमआरसी कुमार केशव ने किया जिसमें 150 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
इस अवसर पर बोलते हुए अजंता अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ अनिल खन्ना ने विशिष्ट सभा को कोविड के बाद स्वास्थ्य लाभ के बारे में जरूरी चीजें बताईं। उन्होंने बदलती जीवनशैली और स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव पर जोर दिया।
इस अवसर पर अन्य विशिष्ट अतिथि वक्ताओं में स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ गीता खन्ना और अजंता अस्पताल में डॉ अभिषेक शुक्ला एचओडी कार्डियोलॉजी विभाग शामिल थे। इस दौरान विभिन्न मिथकों को दूर करने के लिए डॉक्टरों और प्रतिभागियों के बीच संवाद सत्र भी आयोजित किया गया। कुमार केशव ने श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों की भलाई के लिए ऐसे और शिविरों के आयोजन पर जोर दिया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times