-कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया आयोजित कर रही कार्डिकॉन-2023
सेहत टाइम्स
लखनऊ/कानपुर। कानपुर स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में हृदय रोग संस्थान व कार्डियोलॉजी विभाग के द्वारा 11 एवं 12 फरवरी को कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया की 28वीं कार्यशाला एवं सम्मेलन कार्डिकॉन-2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में पूरे देश से लगभग 1000 हृदय रोग विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे। सम्मेलन के आयोजनकर्ता डॉ एसके सिन्हा ने बताया कि सम्मेलन में आयोजित होने वाली कार्यशालाओं में युवा हृदय रोग विशेषज्ञों, टेक्नीशियन व नर्सिंग स्टाफ के लिए सीपीआर, ईसीजी व अन्य उपयोगी विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ आर कृष्ण कुमार हैं, जो कि अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ हैं। डॉ आर कृष्ण कुमार बच्चों के हृदय रोगों के विशेषज्ञों में पूरे विश्व में अग्रणी हैं। इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली से डॉ रामकृष्णा, डॉ राधा कृष्णा व डॉ राकेश यादव प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रदेश से एसजीपीजीआई, केजीएमयू व डॉ राम मनोहर लोहिया संस्थान के भी हृदय रोग विशेषज्ञ इस सम्मेलन में प्रतिभाग कर रहे हैं। दक्षिण भारत में भी अन्य चिकित्सीय संस्थानों से हृदय रोग विशेषज्ञ इसमें प्रतिभाग कर रहे हैं।
सम्मेलन के सह आयोजक डॉ उमेश्वर पाण्डेय, डॉ अवधेश शर्मा व डॉ एमएम रजी ने बताया कि कई वर्षों बाद इस सम्मेलन का कानपुर शहर में आयोजन पूरे संस्थान के लिए गौरव की बात है। हृदय रोग संस्थान के विशेषज्ञों की टीम सम्मेलन के सफल आयोजन में पूरी लगन से जी-जान से लगी हुई है। संस्थान के निदेशक डॉ विनय कृष्णा, विभागाध्यक्ष कार्डियोलॉजी डॉ रमेश ठाकुर व विभागाध्यक्ष कार्डियक सर्जरी डॉ राकेश वर्मा ने सम्मेलन के सफल आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित कीं व शहर के चिकित्सकों का आह्वान किया कि वो इस सम्मेलन में प्रतिभाग कर इसका लाभ उठाएं।