लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन में मंगलवार को एक तक नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस शिविर में डॉ आलोक माहेश्वरी ने लगभग 50 से 70 मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया। 3.30 बजे से 5 बजे आयोजित किये गये शिविर में नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया।
इस अवसर पर थाइरायड और ब्लड शुगर की जांच क्वेस्ट डायग्नोस्टिक्स एवं निर्वाण अस्पताल, फैज़ाबाद रोड द्वारा नि:शुल्क की गई। यह जानकारी देते हुए शिविर के संचालक डॉ प्रांजल ने कहा कि ऐसे कैम्प लगने से भारतीय चिकित्सक संघ (IMA) का सामाजिक सरोकार एजेंडा पूरा होता है और भविष्य में ऐसे और कैम्प IMA लखनऊ आयोजित करता रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 3.30 से 5.00 बजे तक IMA भवन में स्थित ओपीडी क्लिनिक अलग-अलग रोगों के लिए अलग-अलग दिन ओपीडी का आयोजन किया जाता है जिसमें मरीजों की नि:शुल्क जांच के साथ दवायें भी दी जाती हैं।