Sunday , April 27 2025

लिगामेंट्स इंजरी पर सीएमई के साथ मनाया पहला स्थापना दिवस

-लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के ऑर्थोपैडिक विभाग ने दिवंगत चिकित्सक डॉ सचिन अवस्थी के नाम पर आयोजित किया व्याख्यान

सेहत टाइम्स

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (RMLIMS), लखनऊ के ऑर्थोपेडिक्स विभाग द्वारा 26 अप्रैल को प्रथम स्थापना दिवस “Foundation Day-2025” का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर घुटने के आसपास लिगामेंटस चोटों (Ligamentous Injuries around Knee) पर केंद्रित एक सतत चिकित्सा शिक्षा (CME) कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें देश के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों के विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस मौके पर संस्थान में रहे डॉ सचिन अवस्थी की याद में व्याख्यान का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे हुआ, जिसमें डॉ. पुलक शर्मा (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, ऑर्थोपेडिक्स, एसजीपीजीआई) ने “मल्टी-लिगामेंटस इंजरी” पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसके उपरांत डॉ. कुमार शांतनु (प्रोफेसर, ऑर्थोपेडिक्स, KGMU) ने “कॉम्प्लेक्स मेनिस्कस टियर” विषय पर विस्तृत चर्चा की। तीसरे सत्र में डॉ. शिवम सिन्हा (प्रोफेसर, IMS-BHU) ने “फेल्ड ACL सर्जरी” की जटिलताओं एवं उनके समाधान पर गहन जानकारी दी। व्याख्यानों के बाद एक पैनल चर्चा का आयोजन भी हुआ, जिसमें विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।

11:00 बजे से औपचारिक उद्घाटन समारोह की शुरुआत डॉ. स्वागत महापात्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं गणमान्य अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। डॉ. विनीत कुमार ने विभाग की विकास यात्रा पर एक प्रस्तुति दी, जिसमें विभाग की उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं का उल्लेख किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के उद्बोधन भी सम्मिलित रहे। प्रो. (डॉ.) ज्योत्सना अग्रवाल (कार्यकारी रजिस्ट्रार), प्रो. (डॉ.) ए.के. सिंह (सीएमएस), प्रो. (डॉ.) प्रद्युम्न सिंह (डीन) ने अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य संरक्षक प्रो. (डॉ.) सी.एम. सिंह (निदेशक, RMLIMS), मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) अजय सिंह (कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ, एम्स भोपाल) एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. (डॉ.) जी.के. सिंह (प्रोफेसर एमेरिटस, प्रसाद इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।

इसके पश्चात पीडीसीसी (PDCC) उम्मीदवारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। डॉ. सचिन अवस्थी मेमोरियल ऑरेशन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रो. (डॉ.) आशीष कुमार (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, ऑर्थोपेडिक्स, KGMU) ने महत्वपूर्ण व्याख्यान,जिसका विषय नए अस्थि रोग चिकित्सकों द्वारा चयन की जाने वाली स्पेशियलिटी पर प्रस्तुत किया गया।

अंत में डॉ. पंकज अग्रवाल ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। यह आयोजन चिकित्सा शिक्षा और शोध के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ, जो युवा चिकित्सकों को नई दिशा देने में सहायक रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.