-3 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लखनऊ आगमन पर संयुक्त मोर्चा एवं महासंघ सौंपेगा ज्ञापन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। संयुक्त मोर्चा एवं महासंघ द्वारा अपने राजकीय कर्मचारियों/ शिक्षकों/स्थानीय निकाय कर्मचारियों आदि की मौलिक समस्याओं एवं सेवा सम्बन्धी दिक्कतों तथा पुरानी पेंशन बहाली आदि समस्याओं का समाधान को लेकर पूर्व में प्रधानमंत्री द्वारा समस्याओं के समाधान के निर्देश उत्तर प्रदेश सरकार को दिये गये थे, इन निर्देशों का पालन न अब तक न किये की जानकारी प्रधानमंत्री के 3 जून को लखनऊ आगमन पर ज्ञापन के माध्यम से देने की तैयारी संयुक्त मोर्चा एवं महासंघ द्वारा की जा रही है।
यह जानकारी देते हुए महासचिव, संयुक्त मोर्चा एवं प्रदेश अध्यक्ष, उ0प्र0 स्थानीय कर्मचारी महासंघ शशि कुमार मिश्र ने बताया कि मांगों पर प्रदेश सरकार/शासन द्वारा समयबद्ध तरीके से विचार न किये जाने के विरोध स्वरूप प्रधानमंत्री से किये गये अनुरोध के क्रम में 29 अगस्त, 2020 व 17 नवम्बर, 2020 को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा उ0प्र0 के मुख्य सचिव को कर्मचारियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये गये थे, परन्तु इतने लम्बे समय के पश्चात भी उ0प्र0 सरकार/शासन द्वारा प्रदेश के लाखों कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान करने में संवेदनशून्य है, के विरोधस्वरूप संयुक्त मोर्चा एवं महासंघ के प्रतिनिधिमण्डल की बुधवार को हुई बैठक में लिये गये निर्णयानुसार प्रधानमंत्री के लखनऊ आगमन 3 जून को पुनः ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारी समस्याओं की मांगों के समाधान के लिए अनुरोध करेगा। शशि कुमार मिश्र ने बताया कि इसी क्रम में मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार के मुख्य सचिव तथा जिलाधिकारी लखनऊ को पत्र के माध्यम से समय व स्थान निर्धारित किये जाने की मांग की जा चुकी है।