Friday , October 11 2024

डॉ मनीष टंडन चुने गये आईएमए लखनऊ के प्रेसीडेंट इलेक्‍ट

-आईएमए लखनऊ के इतिहास में हुआ रिकॉर्ड मतदान

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की लखनऊ शाखा का वार्षिक चुनाव रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन में आज रविवार को रिकॉर्ड मतदान के साथ सम्‍पन्‍न हो गया। प्रेसीडेंट इलेक्‍ट के रूप में डॉ मनीष टंडन को चुना गया है। विजयी प्रत्‍याशियों की घोषणा मुख्‍य चुनाव अधिकारी तथा 2019 में 2020 के लिए चुनी गयीं प्रेसीडेंट इलेक्‍ट डॉ रमा श्रीवास्‍तव ने देर रात्रि 10 बजे की।

मतदान के लिए मुख्‍य चुनाव अधिकारी डॉ रमा श्रीवास्‍तव के अलावा, अध्‍यक्ष डॉ जीपी सिंह, आईएमए महिला विंग की अध्‍यक्ष डॉ रुखसाना खान, डॉ राकेश सिंह, सचिव डॉ जेडी रावत, डॉ विजय कुमार ने कमान सम्‍भाली। पूर्व अध्‍यक्ष डॉ पीके गुप्‍ता ने मतदान के दौरान माइक संभालकर मतदान व्‍यवस्‍था को बनाये रखने में सहयोग किया। कुल 310 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। घोषित परिणामों के अनुसार अध्यक्ष पद पर चुने गये डॉ मनीष टंडन अगले साल 2021 में पदासीन होंगे। इस साल की अध्‍यक्ष डॉ रमा श्रीवास्‍तव हैं जो पिछले साल निर्वाचित हुई थी। सचिव का कार्यकाल दो साल का होने के कारण डॉ जेडी रावत इस पद पर बने रहेंगे।

इनके अलावा आज विजयी हुए पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष के तीन पदों पर डॉ मनोज अस्थाना, डॉ एसएन संखवार व डॉ विनीता मित्तल को वित्त सचिव के एक पद पर डॉ अलीम सिद्दीकी को विजयी घोषित किया गया है। इसी प्रकार संयुक्त सचिव के चार पदों पर डॉ अमित अग्रवाल, डॉ अजय कुमार वर्मा, डॉ संजय सक्सेना तथा डॉ वारिजा सेठ ने जीत हासिल की, जबकि संपादक के एक पद पर डॉ सरिता सिंह विजयी हुई हैं।

कार्यकारिणी सदस्यों के 15 पदों पर डॉ प्रांजल अग्रवाल, डॉ अनंत शील  चौधरी, डॉ अनिल कुमार त्रिपाठी, डॉ मनीषा भार्गव, डॉ निधि निरंजन, डॉ आरबी सिंह, डॉ राका प्रसाद, डॉ राकेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ अंजना सिंह, डॉ ऋतु सक्सेना, डॉ शशि राय, डॉ सुमीत सेठ, डॉ उपशम गोयल, डॉ उर्मिला सिंह, डॉ उत्कर्ष बंसल विजयी हुए हैं। इससे पूर्व आज मतदान की अच्छी खासी गहमागहमी दिखायी पड़ी। शाम करीब मतदान शाम 5:30 बजे तक चला।

चुनाव अधिकारी डॉ रमा श्रीवास्तव ने 5:34 पर मतदान समाप्ति की घोषणा की तथा मतगणना के लिए एलान किया इसके पश्चात शाम 5:38 पर मतगणना प्रारंभ हुई जिसके पूरे होने पर परिणाम देर रात 10 बजे घोषित किया गया। हालांकि आईएमए के सदस्यों की संख्या 1000 से ऊपर है लेकिन इस अभी तक जो मतदान होता आया है, उसके मुकाबले इस बार ज्यादा वोट पड़े हैं।

सदस्यों के मतदान में भाग लेने के उत्‍साह का आलम यह था कि मुख्य चुनाव अधिकारी से फोन पर मतदान का समय थोड़ा बढ़ाने की रिक्वेस्ट की,  क्योंकि सदस्य जाम में फंसे हुए थे। इसके बाद मतदान का समय आधा घंटा बढ़ा दिया गया। अंतिम क्षणों में मतदान करने वालों में यूपी आईएमए के अध्‍यक्ष डॉ एएम खान, डॉ एके श्रीवास्‍तव, डॉ एके सिंह, डॉ उमा सिंह, आई एम ए लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष डॉ सूर्यकांत, आईएमए यूपीएपीआई के अध्यक्ष डॉ संजय टंडन, केजीएमयू के डॉ हैदर अब्बास शामिल थे। डॉ सूर्यकांत शहर के बाहर होने के कारण वहां से लौटकर सीधे मतदान करने पहुंचे। विजयी प्रत्‍याशियों को आईएमए लखनऊ के पूर्व अध्‍यक्ष डॉ पीके गुप्‍ता सहित अन्‍य लोगों ने बधाई दी है।