-डीजी हेल्थ डॉ राम रतन पाल के साथ ही डीजी प्रशिक्षण डॉ पवन कुमार अरुण और निदेशक नर्सिंग डॉ सीमा श्रीवास्तव से मिले नर्सिंग संघ के पदाधिकारी
सेहत टाइम्स
लखनऊ। नवनियुक्त डॉ. राम रतन पाल महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश से राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने मुलाकात की तथा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी। इस मुलाकात में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
यह जानकारी देते हुए महामंत्री राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश अशोक कुमार ने बताया कि महानिदेशक के साथ मुलाकात में जिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें एसीआर, नर्सिंग संवर्ग की पदोन्नति के मुद्दे शामिल हैं। महानिदेशक को बताया गया कि ए सी आर जुलाई माह में लगना था, लेकिन अभी तक आदेश जारी नहीं हुआ। इस पर महानिदेशक ने अतिशीघ्र जारी करवाने की बात कही।
इसके अतिरिक्त दूसरे मुद्दे के रूप में नर्सिंग संवर्ग की पदोन्नति के विषय में बताया गया कि निम्न स्तर से उच्च स्तरीय पदोन्नति अभी तक नहीं हुई, जबकि मुख्य सचिव स्तर के आदेश थे कि 30 सितंबर तक पदोन्नति हो जाए। इस पर महानिदेशक ने आश्वासन दिया कि सभी काम अतिशीघ्र कराए जाएंगे।
अशोक कुमार ने बताया कि इसके अतिरिक्त महानिदेशक प्रशिक्षण डॉ. पवन कुमार अरुण और नवनियुक्त निदेशक नर्सिंग डॉ.सीमा श्रीवास्तव से भी भेेंट कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी गई। मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में महेन्द्र श्रीवास्तव, मनजीत कौर, सत्येंद्र कुमार, गीतांशु वर्मा, स्मिता मौर्य, अमिता रौस, सरला सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। अशोक कुमार महामंत्री राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश ने इस अवसर की जानकारी दी।