Monday , September 9 2024

यूपी में 15 से 18 साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू

-टीका लगवाने वाले बच्‍चों को विद्यालय से मिलेगा दो दिन का अवकाश


सेहत टाइम्‍स
लखनऊ ।
उत्तर प्रदेश में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के किशोर बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण प्रारंभ हो गया है, पहले दिन करीब डेढ़ लाख से अधिक बच्चों को कोविड वैक्सीन का डोज दिया गया । टीका लगवाने के लिए बच्चों को वैक्सीनेशन के दिन व उसके अगले दिन विद्यालय से अवकाश दिए जाने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं।


मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय टीम 09 को मुख्यमंत्री ने यह निर्देश देते हुए कहा है कि कोविड-19 की सटीक पहचान के लिए प्रदेश में कई संस्थानों में जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है किंतु बदली परिस्थितियों के दृष्टिगत यह जरूरी है कि जिनोम सीक्वेंसिंग के साधनों में बढ़ोतरी की जाए, गोरखपुर, झांसी, गाजियाबाद के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों और संजय गांधी पीजीआई लखनऊ में भी इसकी सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाए । मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस कार्य में कतई विलंब न हो इसे शीर्ष प्राथमिकता दी जाए।


मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में तेजी देखने को मिल रही है, बीते चौबीस घंटों में 147851 सैंपल की जांच हुई इनमें कुल 572 नए संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है । इस अवधि में 34 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी दी गई । अब प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड-19 की संख्या 2261 है । मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में अनुपालन किया जाए, साथ ही लोगों को इससे बचाव के संबंध में जागरूक भी किया जाए । लोगों को मास्क पहनने, टीकाकरण कराने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाए । मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचाव का यह सर्वोत्तम उपाय है।


मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोविड-19 की बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है सभी जिलों की स्थिति पर दृष्टि रखी जा रही है उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन वेरिएंट की संक्रामकता के संबंध में विशेषज्ञों का मानना है कि यह वेरिएंट तीव्र संक्रामक है किंतु पूर्व के वेरिएंट की तुलना में व़ैक्‍सीनेटेड लोगों के लिए बड़ा खतरा नहीं है । लोग अनावश्यक पैनिक न हों, इसके लिए जरूरी है कि उन्हें सही सटीक और समुचित जानकारी दी जाए इसके साथ ही जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए । घर-घर मेडिकल किट वितरण के लिए पैकेट तैयार कर लिए जाएं।


मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में 7 करोड़ 40 लाख से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड-19 रक्षा कवच प्रदान कर दिया गया है जबकि 12 करोड़ 90 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है । इस प्रकार टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी में लगभग 88 प्रतिशत को 1 और 50 फ़ीसदी से अधिक लोगों को दोनों डोज मिल चुकी हैं । वैक्सीनेशन को और तेज करने की जरूरत है, इस संबंध में सभी जरूरी प्रयास किए जाएं ।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश के सभी शासकीय अर्ध शासकीय निजी ट्रस्ट आदि संस्थाओं कंपनियों शैक्षणिक संस्थाओं कार्यालयों औद्योगिक इकाइयों में तत्काल प्रभाव से कोविड-19 क्रियाशील करा दिया जाए तथा जरूरत के अनुसार डे केयर सेंटर भी स्थापित हो और बिना इसके लिंग सैनिटाइजेशन के किसी को भी परिसर में प्रवेश ना दें।


मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव मैं पुलिस बल की महती भूमिका को देखते हुए कोविड-19 जाओ से बचाव के लिए सभी इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने 10 जनवरी से सभी कोरोनावायरस हेल्थ केयर व फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 7 वर्ष से ऊपर की आयु के कोमोरबिडिटी वाले नागरिकों को प्रिकॉशन डोज देने के निर्देश दिए हैं पुलिस बल के हर सदस्य को क्लिक ओं सैंटोस दिए जाने के प्रिकॉशन डोज दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.