Monday , September 9 2024

यूपी में कोरोना का ग्राफ ढलान की ओर, एक दिन में 60 की मौत, 3838 नये केस

-सभी 75 जिलों में मिल रहे नये मरीज, 11 जिलों में नये मरीजों की संख्‍या अभी 100 से ऊपर

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कहर पर उत्तर प्रदेश में कुछ रोक तो जरूर लगी है लेकिन यह काफी नहीं है, अभी इसमें सभी को बहुत प्रयास करने की जरूरत है क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही इसके ग्राफ को ऊंचा करने में समय नहीं लगाएगी। फिलहाल बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में नए संक्रमित केस 3838 मिले हैं जबकि इस दौरान 60 लोगों की मृत्यु हुई है। राहत की बात यह है कि इस दौरान 5382 और लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, इस समय सक्रिय रोगियों की संख्या 53953 है।

विभाग द्वारा 28 सितंबर को जारी 24 घंटे की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित जिन 60 लोगों की मौत हुई है उनमें लखनऊ में नौ, कानपुर में 6, मेरठ में 5, गोरखपुर में तीन, वाराणसी में तीन, प्रयागराज में दो, मुरादाबाद में एक, झांसी में दो, सहारनपुर में दो, बलिया में तीन, आगरा में एक, रामपुर में एक, मुजफ्फरनगर में एक, महाराजगंज में एक, हरदोई में एक, इटावा में दो, मथुरा में दो, गोंडा में एक, प्रतापगढ़ में एक, बुलंदशहर में एक, सीतापुर में एक, मैनपुरी में दो, कन्नौज में दो, अमेठी में दो, औरैया में दो, कानपुर देहात में एक, कौशांबी में एक और महोबा में एक व्यक्ति की मृत्यु की सूचना है।

इन 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं लेकिन इन 75 जिलों में 11 जिले ऐसे हैं जिनमें नए रोगियों की संख्या 100 से ऊपर है जबकि शेष 64 जिलों में यह संख्या प्रत्येक में 100 से कम है जिन 11 जिलों में यह संख्या 100 से ऊपर है उनमें लखनऊ में 550 प्रयागराज में 229, कानपुर नगर में 224, गोरखपुर में 189, गाजियाबाद में 172, वाराणसी में 156, गौतम बुद्ध नगर में 186, बरेली में 127,  मुजफ्फरनगर में 118, फर्रुखाबाद में 131 और मेरठ में 151 नए मरीजों का पता चला है।