-हेल्थ सिटी हॉस्पिटल ने हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल ने चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना पर काबू पाने के लिए जिस प्रकार आप लोगों ने कड़ी मेहनत कर दिन-रात एक दिया, इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। आपकी इस मेहनत के कारण ही सरकार कोविड पर नियंत्रण पाने में सफल रही।
सीएमओ डॉ अग्रवाल ने यह बात गोमती नगर स्थित हेल्थसिटी हॉस्पिटल में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित एक भव्य समारोह में ध्वजारोहण के पश्चात अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि हम उन स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं जो इस महामारी में हमारे बीच नहीं रहे।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. के के सिंह के द्धारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. वैभव खन्ना, डॉ. संदीप कुमार गर्ग, डॉ. के बी जैन, डॉ. ए. एम सिद्दीकी के साथ ही अन्य चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।