-हेल्थसिटी विस्तार हॉस्पिटल ने सुशांत गोल्फ सिटी में लगाया मेगा हेल्थ कैम्प


सेहत टाइम्स
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार स्थित हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल द्वारा रविवार 11 जनवरी को यहां सुशांत गोल्फ सिटी अंसल मेन्टेनेंस पार्क में एक मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया। इस कैम्प में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑप्थॉल्मोलॉजी, ऑर्थोपैडिक, गैस्ट्रोइंटरोलॉजी जैसी विधाओं के सुपर स्पेशियलिस्ट चिकित्सकों द्वारा मरीजों का परीक्षण एवं फाइब्रो स्कैन, रैटिना स्कैन और बोन मैरो डेंसिटी (बीएमडी) जैसी दस हजार रुपये तक की जांचें नि:शुल्क की गयी।
कैम्प के बारे में हॉस्पिटल के मैनेजिंग डाइरेक्टर डॉ संदीप कपूर ने बताया कि हमारा उद्देश्य रोग को लेकर जागरूकता और बचाव का है। एक मरीज जब बीमार होता है तो अस्पताल जाता है, लेकिन हमारे अस्पताल का उद्देश्य मरीज को बीमारी से बचाने का है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हेल्थ सिटी विस्तार लगातार हेल्थ कैंप का आयोजन करता आ रहा है। इसी कड़ी में वर्ष 2026 की शुरुआत भी जनसेवा के संकल्प के साथ की गयी। उन्होंने बताया कि इस कैम्प में लगभग 650 मरीज आये। कैम्प में सुपर स्पेशियलिस्ट चिकित्सकों द्वारा परीक्षण और मरीजों की जांचें फ्री में की गयीं।
इस स्वास्थ्य शिविर में रक्तचाप जाँच, शुगर लेवल टेस्ट, हृदय की विद्युत गतिविधियों की जाँच (ECG), ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल, ऊँचाई एवं वजन मापन तथा कान और सुनने की क्षमता की जाँच जैसी कई अन्य आवश्यक जाँचें भी निःशुल्क कराई गईं।
शिविर में जिन चिकित्सकों ने भाग लिया उनमें डॉ. संदीप कपूर, डॉ. हिमांशु कृष्णा, डॉ. अभिनव कुमार,
डॉ. मोनिका कर, डॉ. पूजा कनोडिया, डॉ. के. पी. चंद्रा, डॉ. स्वांसु बत्रा, डॉ. सुधीर कपूर, डॉ. पुलकित सिंह, डॉ. नकुल जोहरी, डॉ. सौरभ जैन, डॉ. नवनीत त्रिपाठी, डॉ. राकेश श्रीवास्तव शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस मेगा हेल्थ कैंप के सफल आयोजन में विजय प्रताप सिंह (जनरल मैनेजर, अंसल मेंटेनेंस) का विशेष सहयोग रहा।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times