-तीन पैथोलॉजी सेंटर और एक कलेक्शन सेंटर की जिम्मेदारी अब तीन फैकल्टीज को
-‘प्रो रश्मि कुशवाहा बनीं फैकल्टी इंचार्ज, डॉ मिलि जैन व डॉ पूजा शर्मा को-फैकल्टी इंचार्ज

सेहत टाइम्स
लखनऊ। हिन्दू महिला रेजीडेंट डॉक्टर द्वारा आत्महत्या के प्रयास के बाद उसके द्वारा वहीं के मुस्लिम रेजीडेंट डॉक्टर रमीज पर लगाये गये आरोपों के बाद से किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में उठी आंधी के तूफान का रूप लेने के बाद अब एक बड़ा फैसला केजीएमयू प्रशासन ने लिया है।
कुलपति पद्मश्री प्रो सोनिया नित्यानंद द्वारा जारी आदेश के अनुसार केमिकल पैथोलॉजी, ट्रॉमा पैथोलॉजी, ओपीडी पैथोलॉजी तथा पीआरओ कार्यालय पर सेंट्रल सेम्पल कलेक्शन के फैकल्टी इंचार्ज की जिम्मेदारी प्रो वाहिद अली से हटा ली गयी है। अब व्यवस्था में थोड़ा बदलाव करते हुए इन स्थानों पर तीन फैकल्टी की तैनाती की गयी है। इन चारों स्थानों के लिए पैथोलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ रश्मि कुशवाहा को फैकल्टी इंचार्ज बनाया गया है जबकि विभाग की एडिशनल प्रोफेसर डॉ मिलि जैन व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पूजा शर्मा को को-फैकल्टी इंचार्ज बनाया गया है।
आपको बता दें नेशनल मेडिको ऑर्गेनाइजेशन व कई हिन्दू संगठनों द्वारा जिन मसलों पर विरोध किया जा रहा है उनमें प्रो वाहिद अली को हटाने का मसला भी शामिल है। प्रो वाहिद अली पर विभाग में कथित रूप से नमाज पढ़ाने व अन्य मुस्लिम गतिविधियों के संचालन का आरोप विभिन्न संगठनों द्वारा लगाया गया है। चूंकि मामला अब बहुत आगे बढ़ चुका है। माना जा रहा है कि इस पूरे प्रकरण की जांच एसटीएफ द्वारा की जा रही है, इसी के मद्देनजर प्रो वाहिद अली को हटाने का फैसला लिया गया है, लेकिन कुलपति के आदेश में प्रो वाहिद अली को क्यों हटाया गया है, इस बारे में कुछ नहीं लिखा है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times