–ब्रेन स्ट्रोक के बाद हालत गंभीर, लेकिन स्थिर
सेहत टाइम्स
लखनऊ। अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास को ब्रेन स्ट्रोक के बाद अयोध्या से रिफर कर लखनऊ के संजय गाँधी पीजीआई में भर्ती किया गया है। वे उच्च रक्तचाप के साथ मधुमेह से भी पीड़ित हैं। एस जी पी जी आई के निदेशक प्रो आर के धीमन के अनुसार फिलहाल महंत सत्येंद्र दास की हालत स्थिर हैं और वे विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
एस जी पी जी आई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि महंत सत्येन्द्र दास स्ट्रोक से पीड़ित हैं। वह मधुमेह और उच्च रक्तचाप से ग्रस्त हैं। उन्हें कल एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था और वर्तमान मे वे न्यूरोलॉजी वार्ड के एचडीयू में भर्ती हैं। यद्यपि उनकी हालत गंभीर है, तथापि वह आदेशों का पालन कर रहे हैं। उनके vitals फिलहाल स्थिर हैं और वे चिकित्सकों की सूक्ष्म निगरानी मे हैं।