Wednesday , November 5 2025

सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी के संस्थापक कृपाल सिंह ऐबट को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

-मंच तक पहुंचने में असमर्थ ऐबट के पास खुद पहुंच गये मुख्यमंत्री

सेहत टाइम्स

लखनऊ। श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी के संस्थापक व चेयरमैन कृपाल सिंह ऐबट के लिए आज गुरुनानक जयंती का दिन यादगार बन गया। 54 वर्ष पूर्व सोसाइटी की स्थापना से अब तक श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी द्वारा की जा रही सेवा के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री ऐबट को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया, विशेष बात यह रही कि श्री ऐबट, जो घुटनों के प्रत्यारोपण के कारण मंच पर चढ़ नहीं सकते थे, को मुख्यमंत्री ने उनके पास आकर उन्हें सम्मानित किया। इन भावुक क्षणों का जिक्र करते हुए श्री ऐबट ने मुख्यमंत्री सहित सभी का आभार जताया।

स्थानीय डीएवी कॉलेज में श्री गुरुनानकदेव जी के 556वें प्रकाशोत्सव के शुभ अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा, गुरुद्वारा नाकाहिंडोला द्वारा डी ए वी कॉलेज में धार्मिक दीवान सजाये गये। इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम स्थल पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश वासियों को 556वें प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाईयाँ देते हुए वहां उपस्थित लोगों को सम्बोधन किया। भाषण की समाप्ति पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मंच से नीचे आकर सामने की कतार में बैठे श्री ऐबट को वहीं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने श्री ऐबट के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर कुशलक्षेप पूछा। श्री ऐबट बताते हैं कि यह क्षण मेरे लिए एक स्वप्न के समान था, श्री ऐबट ने इसे गुरु की कृपा बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.