Wednesday , November 5 2025

डॉ. सूर्यकान्त के मार्गदर्शन में इंडियन कॉलेज ऑफ एलर्जी, अस्थमा एंड एप्लाइड इम्यूनोलॉजी की वेबसाइट होगी अपडेट

-ICAAI की गवर्निंग काउंसिल ने सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

डॉ सूर्यकान्त

सेहत टाइम्स

लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त को इंडियन कॉलेज ऑफ एलर्जी, अस्थमा एंड एप्लाइड इम्यूनोलॉजी (ICAAI) की गवर्निंग काउंसिल की हाल ही में आयोजित बैठक में यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई कि कॉलेज की वेबसाइट को नवीनतम आवश्यकताओं के अनुरूप अद्यतन किया जाए।

डॉ. सूर्यकान्त की चिकित्सा शिक्षा एवं शोध कार्यों में उत्कृष्टता, विभिन्न संस्थानों में सलाहकार एवं नेतृत्व के रूप में उनकी निपुणता, तथा उनके अन्य उल्लेखनीय योगदानों को देखते हुए कॉलेज की वेबसाइट के अद्यतन कार्य का नेतृत्व उन्हें सौंपा गया है।

ज्ञात रहे कि डॉ. सूर्यकान्त को हाल ही में इंडियन कॉलेज ऑफ एलर्जी, अस्थमा एंड एप्लाइड इम्यूनोलॉजी राष्ट्रीय कांफ्रेंस में डा0 आर. के. मोदी ओरेशन मेमोरियल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। डॉ. सूर्यकान्त पूर्व में इंडियन कॉलेज ऑफ एलर्जी, अस्थमा एंड एप्लाइड इम्यूनोलॉजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में मुख्य संपादक के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। उनके नेतृत्व में कॉलेज की वेबसाइट को एक नई पहचान मिलने की उम्मीद है, जिससे देशभर के एलर्जी, अस्थमा एवं इम्यूनोलॉजी विशेषज्ञों को एक सशक्त मंच प्राप्त होगा।

इस उद्देश्य के लिए डॉ. सूर्यकान्त के मार्गदर्शन में एक विशेष समिति गठित की जाएगी, जो वेबसाइट के कंटेंट, डिज़ाइन और सूचना संरचना को आधुनिक एवं उपयोगी स्वरूप में परिवर्तित करेगी।

इस अवसर पर डॉ. सूर्यकान्त ने संस्था की संपूर्ण टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कॉलेज के उद्देश्यों को और आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।” साथ ही उन्होने कहा कि संस्था की वेबसाइट को जनउपयोगी बनाने हेतु एलर्जी एवं अस्थमा से संबन्धित सभी जानकारियों को साझा करने के साथ सम्बन्धित शोधपत्र भी साझा किये जायेंगे।

इस विशेष उपलब्धि पर केजीएमयू की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने भी डॉ. सूर्यकान्त को बधाई दी और उनके निरंतर उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.