-कॉलेज के शताब्दी समारोह के तहत वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों के तहत हुआ आयोजन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। डीएवी कॉलेज लखनऊ शताब्दी समारोह के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की शृंखला के अंतर्गत मकर संक्रान्ति के पूर्व दिवस पर आयोजित तहरी भोज एवं कंबल वितरण कार्यक्रम आज 13 जनवरी को कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने महाविद्यालय के गौरवशाली अतीत को रेखांकित करते हुए निर्बल आय वर्ग के लाभार्थियों को कंबल वितरित किया।
प्रबंधक मनमोहन तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत-अभिनंदन करते हुए सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल सुरेश तिवारी, पूर्व विधायक कैंट लखनऊ ने बताया कि यहीं पर उन्होंने स्कूली शिक्षा से कानून की डिग्री तक की पढ़ाई की। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं चेयरमैन रिमोट सेंसिग एप्लीकेशन सेंटर उप्र सुधाकर त्रिपाठी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय से अपने पुराने सम्बन्धों को रेखांकित किया। प्राचार्य सुधांशु सिन्हा, उपप्राचार्य प्रो राजीव कुमार त्रिपाठी, प्रो संजय तिवारी ने मंचासीन अतिथियों को प्रतीक चिन्ह, पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत सम्मान किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों के साथ बड़ी संख्या में कंबल लाभार्थी उपस्थित थे। डॉ अंजनी कुमार मिश्र के संचालन में चले कार्यक्रम के बाद तहरी भोज एवं अतिथियों के कर-कमलों से कंबल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर लुआक्टा अध्यक्ष प्रो मनोज पाण्डेय, बालिका विद्यालय मोतीनगर की प्राचार्या डॉ लीना मिश्रा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धीरज पाण्डेय, अवनीन्द्र कुमार सिंह, देवेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, प्रो सुधीर शुक्ला, प्रो रामजी पाठक, प्रो पीआर शुक्ल, प्रो डीके सिंह, शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो आरपी चतुर्वेदी आदि विशेषरूप से उपस्थित रहे।