-पूर्व मंत्री एडवोकेट नृपेन्द्र पांडेय ने दीवानी न्यायालय, कलक्ट्रेट परिसर में किया जनसम्पर्क
सेहत टाइम्स
लखनऊ। सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता नृपेंद्र पांडेय एडवोकेट ने बुधवार को दीवानी न्यायालय परिसर,कलेक्टरेट परिसर में जनसंपर्क करते हुवे अधिवक्ताओ से रजनीश गुप्ता को जिताने की अपील की।
अधिवक्ताओं से सम्पर्क के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार ने पिछले पांच साल में जो सुशासन दिया है, उसे आगे जारी रखने के लिए आवश्यक है कि एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में भाजपा प्रचण्ड बहुमत के साथ सरकार बनाये। भाजपा सरकार बनाकर योगी के हाथों सत्ता की बागडोर सौंपने के लिए 174 लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार रजनीश कुमार गुप्ता को भारी मतों से जिताना आवश्यक है, यही प्रदेश के हित में है।
इस दौरान नृपेन्द्र पांडेय के साथ एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक सिंह,संजय श्रीवास्तव, अनूप त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव आदि भी उपस्थित रहे।