-बच्चों, वृद्धजनों और गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों की विशेष देखभाल करने को कहा
-ठंड और कोहरे के बीच बारिश और ओले गिरने से ठंड में इजाफा
सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि प्रदेश में शीतलहर चल रही है। अपना और अपनों का ख्याल रखें। बच्चों, वृद्धजनों और गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों की विशेष देखभाल करें। सभी सरकारी अस्पतालों में अच्छी चिकित्सा सुविधा, सुलभ जांच एवं दवाओं की सहज उपलब्धता के लिए स्वास्थ्य तंत्र को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में पधारने वाले पूज्य साधु-संतों, तीर्थयात्रियों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं की समुचित चिकित्सकीय सहायता के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी निर्देशित किया है।स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित महाकुम्भ के साथ ही आपकी सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता और प्रतिबद्धता है।
आपको बता दें कि ठंड और कोहरे के बीच बारिश और ओले गिरने से ठंड में इजाफा हो गया। लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर और अयोध्या में दृश्यता शून्य हो गई। ठंड से प्रदेश में 11 लोगों की मौत हुई, जिसमें महोबा से तीन, चित्रकूट और बांदा से एक-एक, कानपुर देहात से दो और कानपुर शहर से तीन लोग शामिल हैं, फतेहपुर में 6.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। 32 जिलों में घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
नई दिल्ली के राज्य मौसम केंद्र लखनऊ से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार लखनऊ जनपद में कल(8 जनवरी) ऑरेंज अलर्ट जिसमें घना से अत्यंत घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी जा रही है तथा 9 तारीख को कोल्ड डे की येलो अलर्ट जारी किया जा रहा है।
विशेषज्ञों ने कहा है कि किसान भाई अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले और अपने खेतों में पर्याप्त मात्रा में नमी बनाए रखें। पशुओं को पशुशाला के अंदर ही बांधें और उनके बिछावन के लिए पुआल का प्रयोग करें। इसके अतिरिक्त पशुओं के शरीर को जूट के बोरे से ढंकें और उन्हें गर्म पानी पिलाएं.. कड़कड़ाती ठण्ड की ऐसी स्थिति लगातार 2 से 3 दिन तक बनी रहेगी।