यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्टीरियल एसोसिएशन लखनऊ शाखा के द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न

लखनऊ। यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्टीरियल एसोसिएशन लखनऊ शाखा के द्विवार्षिक चुनाव शनिवार को संपन्न हुए। इसमें अखिलेश श्रीवास्तव को अध्यक्ष तथा रजनी शुक्ला को मंत्री के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
एसोसिएशन द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया गया कि एसोसिएशन की उन्नाव शाखा के मंत्री मोहम्मद एजाज चुनाव अधिकारी के रूप में तथा राज्य स्वास्थ्य संस्थान लखनऊ के प्रशासनिक अधिकारी एपी सिन्हा चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे।
अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष के पद पर शरद अस्थाना व आशीष सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर संजय आनंद, संयुक्त मंत्री पद पर संजय अस्थाना व राजेश कुमार सिंह, संगठन मंत्री के पद पर अजय दिवाकर व विवेक तिवारी तथा संप्रेक्षक के पद पर मोहम्मद आरिफ खान को निर्वाचित घोषित किया गया। सभी पदाधिकारियों को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल के अधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार दुबे ने शपथ ग्रहण कराई।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times