नॉन प्रैक्टिसिंग एलाउंस को सातवें वेतन आयोग के अनुसार देने के कैबिनेट के फैसले पर जतायी खुशी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पीएमएस एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से मिलकर सातवें वेतन आयोग के अनुसार नॉन प्रैक्टिसिंग एलाउंस (एनपीए) दिये जाने के कैबिनेट के निर्णय पर आभार जताया है।
प्रांतीय चिकित्सा संघ के संरक्षक डॉ एके सिंह, अध्यक्ष डॉ अशोक यादव, उपाध्यक्ष मुख्यालय डॉ आ्रशुतोष दुबे, उपाध्यक्ष डॉ विकासेन्दु अग्रवाल, महामंत्री डॉ अमित सिंह ने आज शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर मुलाकात कर उन्हें चिकित्सकों द्वारा नयी ऊर्जा के साथ मरीजों की सेवा का विश्वास दिलाया।
पीएमएस प्रतिनिधिमंडल ने इसके अलावा प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रशान्त त्रिवेदी, सचिव वी हेकाली झिमोमी से भी मिलकर फैसले पर आभार जताया। आपको बता दें कि एनपीए की नयी दरें लागू होने के बाद प्रत्येक चिकित्सक को लगभग 15 से 20 हजार रुपये प्रतिमाह का लाभ होगा।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times