लखनऊ। पॉलीथिन के प्रयोग को बंद करने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के सहयोग में मिशन न्यू इंडिया 2019 की महिला शाखा एवं स्वच्छता समितियों के सदस्यों द्वारा नागरिकों को कपड़े के थैले दिये गये।
मिली जानकारी के अनुसार मिशन न्यू इंडिया 2019 की राष्ट्रीय महामंत्री मंजुलिका अशोक और उत्तर प्रदेश प्रभारी नीता खन्ना के द्वारा पराग सब्जी मंडी में पहुंचकर मार्केट में मौजूद लोगों को पॉलीथिन का प्रयोग बंद करने हेतु जागरूक किया। टीम ने ठेले वालों के पास पहुंचकर वहां आने वाले ग्राहकों को कपड़े के थैले बांटकर अपील की पर्यावरण के हित में सरकार के फैसले में सहयोग करें। इस मौके पर जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वच्छता समिति के ब्रांड एंबेसडर डॉ वैभव खन्ना उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मुख्य सहयोग किरन, साक्षी निगम, कुसुम लता, सुनीता लाम्बा, डॉ अनिता गुप्ता, श्याम मोहन व हरजीत सिंह का रहा।