-केजीएमयू का एनेस्थीसिया विभाग प्रदेश के एमडी छात्रों के लिए आयोजित कर रहा पांच दिवसीय गहन शिक्षण कार्यक्रम
सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू), एनेस्थीसिया विभाग द्वारा 22 से 26 जुलाई तक एमडी डॉक्टरों के लिए पांच दिवसीय गहन शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस शैक्षणिक कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से एमडी विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। यह वार्षिक आयोजन विशेष रूप से एमडी छात्रों के शैक्षणिक उत्थान के लिए किया जाता है।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद, प्रति कुलपति प्रो. अपजीत कौर, विभागाध्यक्ष प्रो. मोनिका कोहली तथा डीन प्रो. वीरेन्द्र आतम द्वारा किया गया।
आयोजन सचिव डॉ. मनीष सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से विशेषज्ञ शिक्षक आकर व्याख्यान दे रहे हैं एवं अपने अनुभव साझा कर रहे हैं ताकि छात्र बेहतर रोगी देखभाल प्रदान कर सकें। कई व्याख्यानों में एनेस्थीसिया के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों एवं शोधों पर विशेष जोर दिया गया है।

