सेहत टाइम्स
लखनऊ। राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी के लखनऊ कैम्पस में शैक्षिक वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश लिये जा रहे हैं। जिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिये जा रहे हैं वे हैं-
पुलिस प्रशासन और रणनीतिक प्रबंधन में एम.ए.
M.A. in Police Administration and Strategic Management
आपदा प्रबंधन और राष्ट्रीय सुरक्षा में एम.ए./एम.एससी.
M.A./M.Sc. in Disaster Management and National Security
(सेवारत पेशेवरों के लिए कार्यकारी कार्यक्रम)
आपदा प्रबंधन और राष्ट्रीय सुरक्षा में एम.ए./एम.एससी. (नियमित)
M.A./M.Sc. in Disaster Management and National Security (Regular)

साइबर सुरक्षा और डिजिटल फोरेंसिक में एम.एससी.
M.Sc. in Cyber Security and Digital Forensics
साइबर सुरक्षा और डिजिटल फोरेंसिक में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
Post Graduate Diploma in Cyber Security and Digital Forensics
शक्ति और कंडीशनिंग में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
Post Graduate Diploma in Strength and Conditioning
सुरक्षा प्रबंधन में कला स्नातक
Bachelor of Arts in Security Management
शारीरिक शिक्षा और खेल में स्नातक
Bachelor of Physical Education and Sports
इन कोर्स को करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी गयी है कि वे इस सम्बन्ध में ज्यादा पूछताछ करने के लिए 6393230336 एवं 9838738480 पर कॉल कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को विस्तृत जानकारी के लिए बार कोड को स्कैन करने की सलाह दी गयी है।
