-एरास लखनऊ मेडिकल कॉलेज में मनोरोग विभाग ने आयोजित की हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग वर्कशॉप ऑन न्यूरोमॉडुलेशन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। आज एरास लखनऊ मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विभाग द्वारा एक अत्यंत सफल “हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग वर्कशॉप ऑन न्यूरोमॉडुलेशन” का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का नेतृत्व डॉ. अलीम सिद्दीकी द्वारा किया गया और इसमें दो विशिष्ट अतिथि वक्ताओं – डॉ. शोभित गर्ग (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, मनोचिकित्सा विभाग, SGRRIMS, देहरादून) तथा डॉ. सुजिता कुमार कर (अतिरिक्त प्रोफेसर, KGMU, लखनऊ) – ने भाग लिया। यह वर्कशॉप मनोरोग विज्ञान में हाल ही में उपलब्ध हुई अत्याधुनिक तकनीकों RTMS (Repetitive Transcranial Magnetic Stimulation) एवं tDCS (Transcranial Direct Current Stimulation) पर केंद्रित रही।


कार्यक्रम में लखनऊ के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से डॉक्टरों एवं मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भाग लिया, साथ ही नेपाल से भी एक टीम ने इस आयोजन में सहभागिता की। सभी प्रतिभागियों को इन नई, नॉन-इनवेसिव तकनीकों के उपयोग, सावधानियों, निषेधों और उनके लाभों की जानकारी दी गई और मशीनों पर प्रत्यक्ष प्रशिक्षण भी दिया गया। इस कार्यशाला के माध्यम से एरास मेडिकल कॉलेज का मनोरोग विभाग यह सुनिश्चित करना चाहता था कि अधिक से अधिक मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर इन आधुनिक तकनीकों को चलाना सीखें, उनके नए-नए लाभों से अवगत हों और इस ज्ञान का उपयोग कर अपने मरीजों के इलाज को और अधिक प्रभावी बना सकें। यह वर्कशॉप सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चली और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीकी प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।
