-खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की अपर आयुक्त ने भेजे निर्देश
सेहत टाइम्स
लखनऊ। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ की अपर आयुक्त प्रशासन ने कहा है कि नयी व्यवस्था के तहत अब विभाग द्वारा औषधि, कॉस्मेटिक तथा ब्लड बैंक लाइसेंस एवं विभिन्न प्रमाण पत्रों को ओएनडीएलएस (ऑनलाइन नेशनल ड्रग्स लाइसेंसिंग सिस्टम) पोर्टल के माध्यम से ही जारी किया जाएगा।
सभी सहायक आयुक्तों व औषधि निरीक्षकों को 23 अक्टूबर 2024 को जारी पत्र में कहा गया है कि सीडीएससीओ भारत सरकार द्वारा औषधि, कॉस्मेटिक तथा रक्त कोष लाइसेंस व विभिन्न प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए ओएनडीएलएस पोर्टल विकसित किया गया है, जिसे विभाग द्वारा अंगीकृत किया जा रहा है। पत्र में कहा गया है कि पोर्टल पर सभी अधिकारियों के यूजर आईडी बना दिए गए हैं, अधिकारी अपने मोबाइल नंबर एवं ओटीपी की मदद से इस पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।
पत्र में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि आवेदकों को ओ एन डी एल एस पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने के लिए प्रेरित करें तथा सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि उनका यूजर आईडी क्रियाशील है। इसके अतिरिक्त पोर्टल के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए आगामी 28 अक्टूबर को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसमें सभी अधिकारी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।