-तीन प्रकार की कैटेगरी के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया चिकित्सकों को
-अगले वर्ष से एक और सम्मान डॉ केएम सिंह मेमोरियल मेडल दिये जाने की घोषणा
सेहत टाइम्स
लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए लखनऊ का वार्षिकोत्सव रविवार को यहां रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन में धूमधाम से मनाया गया। अध्यक्ष डॉ मनीष टंडन ने आये हुए अतिथियों के स्वागत में अपने विचार व्यक्त करते हुए 2021-22 में आईएमए के सामाजिक एजेंडा के अंतर्गत किये गये अनेक कार्यों के बारे में बताया। किये इसके बाद सचिव डॉ संजय सक्सेना ने आई.एम.ए. की वर्ष भर की गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। डॉ संजय ने बताया कि अगले वर्ष से आईएमए द्वारा दिये जाने वाले पुरस्कारों में एक और पुरस्कार डॉ केएम सिंह मेमोरियल मेडल जुड़ जायेगा। यह मेडल सर्जरी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्जन को दिया जायेगा। इस मेडल को दिये जाने का प्रस्ताव आईएमए की कार्यकारिणी सदस्य व डॉ केएम सिंह की पुत्रवधू डॉ अनीता सिंह ने रखा।
इस अवसर पर आई.एम.ए. ने आईएमए से जुड़े डॉक्टर्स व विशिष्ट लोगों को पूर्व अध्यक्ष डॉ रमा श्रीवास्तव, अध्यक्ष डॉ मनीष टंडन, प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ जेडी रावत और सचिव डॉ संजय सक्सेना ने विभिन्न अवॉर्ड कैटेगरी में सम्मानित किया। ज्ञात हो वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना के चलते धूमधाम से वार्षिकोत्सव नहीं मनाया गया था, दो साल के अंतराल के बाद हुए इस कार्यक्रम में आईएमए परिवार उत्साह से लबरेज था। इस मौके पर पुरस्कार वितरण समारोह के बाद रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
(क्लिक करके पढ़ें-डॉक्टरों की गीत-संगीत से लबरेज महफिल में दिखे इंद्रधनुष के रंग)
रंगारंग कार्यक्रम में चिकित्सकों और उनके परिजनों ने गीत-संगीत के साथ नृत्य का ऐसा समां बांधा कि आईएमए हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, तथा हॉल में बैठे लोग थिरकने पर मजबूर हो गये।
आई एम ए लखनऊ शाखा पुरस्कार 2021-2022 के तहत त्रिवेणी देवी राम सहाय मेमोरियल बेस्ट रिसर्च वर्कर ऑफ द ईयर अवार्ड डॉ विजय कुमार को, डॉ एचसी रॉय पैथोलॉजी ऑफ द ईयर का पुरस्कार डॉ प्रीति अग्रवाल को, डॉ एच एन शिवपुरी मेमोरियल अवार्ड डॉ निशि टंडन को, नीरा नर्सिंग होम बेस्ट आई एम ए मेंबर ऑफ द ईयर अवार्ड डॉ अनीता सिंह को, प्रबोध कुमार मजूमदार मेमोरियल बेस्ट जनरल मेडिकल प्रैक्टिशनर अवार्ड डॉ वीरेंद्र कुमार यादव को, मनोरमा अग्रवाल डायमंड जुबिली सिल्वर मेडल डॉ अनुराधा केशरी को, डॉ (मिसेज)पीके मिश्रा, डॉ एनसी मिश्रा आउट स्टैंडिंग मेरिटोरियस सर्विस अवॉर्ड डॉ सूर्यकांत को तथा श्री हुकुमचंद जैन मेमोरियल अवॉर्ड फॉर कैंसर वर्क डॉ अजय कुमार वर्मा को प्रदान किया गया।
अध्यक्ष प्रशंसा पदक-2022
अध्यक्ष प्रशंसा पदक-2022 जिन चिकित्सकों को दिया गया है उनमें डॉ जी पी सिंह, डॉ रुखसाना खान, डॉ. जावेद खान, डॉ. रितु सक्सेना, डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव और डॉ विवेक सक्सेना शामिल हैं।
अध्यक्ष प्रशंसा पुरस्कार-2022
जिन चिकित्सकों को अध्यक्ष प्रशंसा पुरस्कार-2022 से नवाजा गया उनमें डॉ निशि टंडन, डॉ रितु सक्सेना, डॉ रजत रस्तोगी, डॉ. मोहम्मद अलीम सिद्दीकी, डॉ अनंत चौधरी, डॉ जे डी रावत, डॉ सरिता सिंह, डॉ. प्रांजल अग्रवाल, डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ अश्विनी कुमार मिश्रा, डॉ गुरमीत सिंह, डॉ.एस.सी.श्रीवास्तव, डॉ.पी.के.गुप्ता, डॉ. सुमीत सेठ, डॉ. वरिजा सेठ, डॉ अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ पूजा श्रीवास्तव, डॉ विजय कुमार, डॉ. विनीता मित्तल, डॉ.राकेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ गौरी श्रीवास्तव, डॉ. हैदर अब्बास, डॉ. नीरज बंसल, डॉ कविता बंसल, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. उमेश चंद, चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ संयोजक डॉ शाश्वत विद्याधर, डॉ अजय कुमार वर्मा, डॉ. ए.एम.खान, डॉ अरशद अब्बास, डॉ अनुराधा केशरी, डॉ अतुल रस्तोगी, डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ ऋचा सिंह, डॉ सफी अब्बास रिजवी, डॉ. संजय लखटकिया, डॉ अपेक्षा विश्नोई, डॉ. जगदीप वर्मा, डॉ. वी.एस. तोमर, डॉ. ए.के.गोयल, डॉ वीरेंद्र यादव, डॉ संजीव भाटिया, डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉ. अनिल कुमार शर्मा, डॉ आशीष सिंह, डॉ एम पी सिंह, डॉ. निरुपमा मिश्रा पांडे, डॉ पूनम मिश्रा, डॉ आतिफा सिद्दीकी, डॉ. एस.के.रावत, डॉ. संजीव अवस्थी, डॉ आर बी सिंह, डॉ ललित कुमार सिंह, डॉ. रागिनी सिंह, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ अशोक सिंह, डॉ. सीमा सिंह, डॉ रोशनी रावत, डॉ.एस.एन.सिंह, डॉ. सी.के.गुप्ता, डॉ संध्या बंसल, डॉ अभिषेक बंसल, डॉ अमित रस्तोगी, डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ अरविंद कुमार शाक्य, डॉ.एस.एस.भदौरिया, डॉ दर्शन बजाज, डॉ मोना बजाज, डॉ मनोज अस्थाना, डॉ राकेश सिंह, डॉ मनोज गोविला, डॉ रत्ना, डॉ. सुवीर सिंह, डॉ. नीरज अरोड़ा, डॉ. नीलू अरोड़ा, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. रश्मि कुमार, डॉ. मयंक सोमानी, डॉ मनीष गुलाटी, डॉ. पूजा गुलाटी, डॉ विवेक साहू, डॉ अजय कुमार चौधरी, डॉ शालिनी चंद्र, डॉ. अनूप अग्रवाल, डॉ वीरेंद्र बी सिंह, डॉ. सीमा अस्थाना, डॉ सरस्वती देवी, डॉ. बबीता सिन्हा के साथ ही प्रीत प्रकाश वर्मा, वी.के.भटनागर, अनिल यादव शामिल हैं।