-अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में सेंट्रल ऑफिस व स्टोर का उद्घाटन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय केजीएमयू के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में शुक्रवार को केजीएमयू-हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ), सेन्ट्रल ऑफिस व स्टोर का शुभारम्भ किया गया। इसका उद्घाटन कुलपति ले.ज.डॉ बिपिन पुरी ने किया।
यह जानकारी देते हुए फैकल्टी इंचार्ज व एचआरएफ के अधीक्षकि डॉ हरविंदर सिंह पाहवा ने बताया कि इस सेंटर के स्थापित होने से जरूरतमंदों व गरीबों को उचित दामों पर दवायें उपलब्ध हो सकेंगी।
इस अवसर पर कुलपति डॉ पुरी ने समारोह में उपस्थित सभी डाक्टरों, कर्मचारियों को शुभकामनायें एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि एचआरएफ की स्थापना एक अच्छा और सराहनीय प्रयास है, जिससे जरूरतमंदों को इलाज में आसानी हो सकेगी।
डॉ पाहवा ने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को उत्तम गुणवत्ता की दवाएं एव सर्जिकल सामग्री उचित दरों एवं सही समय पर दवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। कार्यक्रम के दौरान प्रति कुलपति प्रो0 विनीत शर्मा, चेयरमैन केजीएमयू- एचआरएफ प्रो0अब्बास अली मेहदी, सी0एम0एस0 प्रो0एस0एन0संखवार, डॉ आर एन श्रीवास्तव, डॉ सिद्धार्थ कुंवर सिंह, डॉ अनुराग राय, डॉ शीतल वर्मा, डॉ कुशाग्र गौरव, डॉ सौमयन्द्र विक्रम सिंह, एवं केजीएमयू-एचआरएफ के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।