रॉयल कॉलेज के प्रतिनिधिमंडल ने किया केजीएमयू का दौरा
लखनऊ। आयरलैण्ड के रॉयल कॉलेज ऑफ फिजीशियन एण्ड सर्जन का एक प्रतिनिधि मण्डल, अन्तराष्ट्रीय मामलों के प्रमुख जॉन मैग्नर एवं रॉयल कॉलेज के भारतीय प्रतिनिधि उपेश माथुर द्वारा किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का भ्रमण किया गया। इस दौरान उपरोक्त प्रतिनिधि मण्डल द्वारा चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मदन लाल ब्रह्म भट्ट से मुलाकात कर एक बैठक भी की गई।
केजीएमयू द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रतिनिधि मण्डल के साथ बैठक में दोनों संस्थानों के मध्य शैक्षणिक सम्बंध स्थापित करने एवं संयुक्त व्यावसायिक कौशल विकास कार्यक्रम बनाने के लिए एक आपसी समझौता पत्र पर हस्ताक्षर के लिए सहमति बनी। केजीएमयू द्वारा एमआरसीपी,ऑयरलैण्ड की परीक्षा के लिए अगले सत्र से मेजबानी की जायेगी। प्रो. एके त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष हिमेटोलॉजी विभाग को संयुक्त गतिविधियों के लिए प्रतिनिधि दल का नेतृत्व करने का कार्यभार सौंपा गया था। बैठक मे कुलपति प्रो. भट्ट ने बताया कि केजीमएयू और आरसीपीआई द्वारा संयुक्त रूप से सतत चिकित्सा कार्यक्रम, मास्टर क्लासेज और कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम स्नातकोत्तर प्रशिक्षुओं और स्नातक छात्रों में ज्ञान और कौशल को बढ़ाने में पारस्परिक रूप से लाभकारी होगा। बैठक में न्यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं चिकित्सा विश्व विद्यालय की शोध इकाई के प्रभारी प्रो. आरके गर्ग भी उपस्थित रहे।