महाराजा एक्सप्रेस की 5 सफारी में मदिरा परोसने की अनुमति
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने महाराजा एक्सप्रेस की पांच सफारी ट्रेनों में उत्तर प्रदेश से होकर गुजरने के दौरान पर्यटकों को मदिरा परोसने की अनुमति दे दी है। इस सम्बन्ध में आबकारी विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
जिन 5 सफारी ट्रेनों को अनुमति दी गई है, उनमें द हैरीटेज ऑफ इण्डिया, द इण्डियन स्प्लेंडर, ट्रेजर्स ऑफ इण्डिया, जेम्स ऑफ इण्डिया तथा द इण्डियन पैनोरमा शामिल हैं।
यह अनुमति अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन विकास की दृष्टि से इण्डियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड को दिल्ली राज्य के लाइसेंस के आधार पर पूर्व की भांति वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए प्रदान की गयी है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times