Wednesday , September 18 2024

भदोही के सीडीओ सहित यूपी में कोरोना से 47 की मौत, 3561 नये संक्रमित

-एक बार फि‍र ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या नये संक्रमित होने वालों से ज्‍यादा

विवेक त्रिपाठी (फाइल फोटो)

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 की चपेट में आकर भदोही के मुख्य विकास अधिकारी विवेक त्रिपाठी का आज (6-7 अक्‍टूबर की रात) निधन हो गया। वे संजय गांधी पीजीआई में भर्ती थे। पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें यहां भर्ती किया गया था। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में 47 लोगों की मौत हुई है तथा 3561 नए कोरोना संक्रमित मरीजों का पता चला है। आज फि‍र ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या नये संक्रमित होने वाले रोगियो से ज्‍यादा रही।

7 अक्टूबर को जारी 24 घंटे की रिपोर्ट के अनुसार जिन 47 लोगों की मौत हुई है उनमें लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी, सहारनपुर, आजमगढ़ में तीन-तीन लोगों की, गोरखपुर, अयोध्या, जौनपुर, मथुरा, अंबेडकर नगर में दो-दो लोगों की तथा प्रयागराज, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, अलीगढ़, झांसी, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, महाराजगंज, बुलंदशहर, प्रतापगढ़, सीतापुर, फर्रुखाबाद, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, बदायूं, फिरोजाबाद, ललितपुर, अमेठी, कन्नौज, मऊ और भदोही में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

नए संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों में राज्य के 75 जिलों में से 8 जिले, जिनमें प्रत्येक में 100 से ज्यादा मरीजों का पता चला है उनमें लखनऊ में 529, कानपुर नगर में 112, प्रयागराज में 159, गोरखपुर में 150, गाजियाबाद में 257, वाराणसी में 137, गौतम बुद्ध नगर में 213 और मेरठ में 191 नए मरीज मिले हैं, जबकि शेष 67 जिलों में प्रत्येक में 100 से कम नए रोगी मिले हैं। इस अवधि में 4219 और लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, इस समय राज्य में 43154 सक्रिय रोगी हैं।