-बढ़ते प्रदूषण के बारे में लोगों को जागरूक करने की अपील
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। अरुण पाठशाला (रनिंग ग्रुप) लखनऊ की महिला विंग ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जनेश्वर मिश्र पार्क में पौध रोपण किया। सावन के पवित्र माह में खुद को प्राकृतिक हरियाली से जोड़ने के उद्देश्य से किये गये आयोजन में मुख्य अतिथि प्रीति आहूजा ने उपस्थित महिलाओं का आह्वान किया कि पर्यावरण के प्रदूषित होने से क्या-क्या नुकसान हो रहा है, इस बारे में लोगों को जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि लोगों को बतायें कि किस तरह प्रदूषण बढ़ने से ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाता है जिससे सांस से संबंधित एवं अन्य बीमारियां घेर लेती हैं। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि पूजा मिश्रा रहीं।
कार्यक्रम के आयोजन में कुसुम, स्वाती, अंशु मित्तल, नम्रता पाण्डेय, स्मिता एवं गरिमा पांडेय का विशेष योगदान रहा।