-यूपी के साथ ही दिल्ली चैप्टर भी पूरे अंक लाकर बेस्ट चैप्टर अवॉर्ड की श्रेणी में
-केजीएमयू के डॉ विनोद जैन हैं यूपीएएसआई के अध्यक्ष, बधाइयों का तांता
सेहत टाइम्स
लखनऊ। यूपी चैप्टर ऑफ एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया UPASI को बेस्ट स्टेट चैप्टर अवार्ड 2021 चुना गया है। 15 पैरामीटर्स में प्राप्त अंकों के आधार पर स्थान का निर्धारण किए जाने की प्रक्रिया के तहत 340 पूर्णांक में 340 प्राप्तांक यानी 100 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले यूपी चैप्टर और दिल्ली चैप्टर दोनों को ही प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यह घोषणा होने के बाद से ही इस उपलब्धि के लिए यूपी चैप्टर के अध्यक्ष व केजीएमयू के सर्जरी विभाग के प्रो विनोद जैन को अनेक चिकित्सकों व अन्य लोगों ने बधाई दी है।
इस बारे में डॉ विनोद जैन ने बताया कि एसोसिएशन ऑफ़ सर्जन्स ऑफ़ इंडिया की कार्यसमिति की रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस निर्णय पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डॉ विनोद जैन ने इसके लिए एसोसिएशन के सभी सदस्यों की सक्रिय सहायता और सहयोग के साथ टीम वर्क की भावना से काम करने के लिए सभी को धन्यवाद कहा है। यूपीएएसआई के सचिव डॉ निखिल सिंह ने बताया कि जिन 15 पैरामीटर्स के प्रदर्शन के आधार पर वरीयता क्रम चुना जाता है उनमें वार्षिक रिपोर्ट को भेजना, वार्षिक चुनाव की रिपोर्ट भेजना, वार्षिक ऑडिटेड एकाउंट्स को भेजना, सीएमई के बारे में विस्तार से रिपोर्ट भेजना, एनुअल कॉन्फ्रेंस की रिपोर्ट भेजना, एनुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन करना, कार्यशाला का आयोजन करना, विभिन्न प्रकार के विषय पर दो न्यूज़ लेटर तैयार करना, यंग सर्जन फ्रॉम रूरल एरिया यानी ग्रामीण क्षेत्रों से यंग सर्जन को ट्रैवलिंग फैलोशिप प्रदान करना, इंस्ट्रक्शनल कोर्स की ट्रेनिंग का आयोजन करना, बेस्ट पेपर पुरस्कार, जनता को शिक्षित/जागरूक करने के लिए सेवाएं प्रदान करना, एसोसिएशन के सदस्य बनाने में सक्रिय भूमिका निभाना, सामान्य सभा की बैठक में अध्यक्ष और सचिव का हिस्सा लेना, स्टेट चैप्टर का प्रचार प्रसार और सामाजिक सेवाओं के बारे में जानकारी के आधार पर चुनाव किया जाता है।