-आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ कार्यक्रम

सेहत टाइम्स
लखनऊ। आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को गोमती नगर स्थित होटल हयात रीजेंसी में जश्न ऐ आज़ादी ट्रस्ट और खुशी फॉउण्डेशन के तत्वावधान में आयोजित “जश्न ऐ आज़ादी’’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि रहे। अतिविशिष्ट अतिथि नम्रता पाठक रहीं तथा चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ के संयोजक डॉ शाश्वत विद्याधर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वामिक खान एवं संजय सिंह ने की।
कार्यक्रम में ए के द्विवेदी, डॉ अवधेश द्विवेदी, के डी मिश्रा, आरिफ मुकीम, इमरान खान, आरिफ खान, संतराम यादव, सोनिया पाहवा, शान फरीदी, इरतिजा खान, एहसान रईस भी उपस्थित रहे। इनके अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य जन ने सम्मिलित होकर मातृभूमि के चरणों में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन किया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times