-केजीएमयू के कंजरवेटिव डेन्टिस्ट्री एण्ड एन्डोडॉन्टिक्स विभाग में कॉन्स एंडो डे कार्यक्रम सम्पन्न

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी केजीएमयू के कंजरवेटिव डेन्टिस्ट्री एण्ड एन्डोडॉन्टिक्स विभाग ने IACDE 2025 के सहयोग से कॉन्स एंडो डे कार्यक्रम आयोजित किया। यह दिन दांतों को संरक्षित रखने, दंत दर्द से राहत दिलाने, मुस्कान बचाने और मौखिक स्वास्थ्य बहाल करने की कला और विज्ञान को समर्पित है। इस आयोजन में रेजीडेंट्स डॉक्टरों को लेजर टेक्निक से दांतों का इलाज करने की जानकारी के साथ उन्हें हैंड्सऑन ट्रेनिंग दी गयी।
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक डॉ राकेश कुमार यादव ने बताया कि दांतों के अतिसंवेदनशील होने के चलते उनमें झनझनाहट, ठंडा-गरम लगना जैसी समस्याओं के साथ ही दांतों में होने वाले संक्रमण को दूर करने में लेजर टेक्निक की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। यही नहीं लेजर विधि से सर्जरी करने में काट-पीट और रक्तस्राव नहीं होता है जिससे दर्द भी न के बराबर होता है, साथ ही घाव की हीलिंग भी जल्दी होती है। उन्होंने बताया कि विभाग के फैकल्टी और रेज़िडेंट्स ने आम जनता में मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए।
इस अवसर पर डेंटिस्ट्री में लेज़र के उपयोग पर व्याख्यान (डेमोंस्ट्रेशन और हैंड्स ऑन कोर्स के साथ) के साथ ही रंगोली प्रतियोगिता, वॉकथॉन का आयोजन किया गया, जिससे लोगों को दांतों को सुरक्षित रखने और मौखिक स्वास्थ्य बनाए रखने के बारे में जागरूक किया जा सके। साथ ही इंटरकॉलेज केस प्रेजेंटेशन और रील्स प्रतियोगिता का आयोजन स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए किया गया।
इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन डॉ प्रोमिला वर्मा विभागाध्यक्ष, डॉ राकेश कुमार यादव कार्यक्रम संयोजक एवं डॉ रमेश भारती, डॉ रिदम बैंस, डॉ विजय कुमार शाक्य, डॉ प्रज्ञा पांडेय, डॉ निशी सिंह, डॉ ज्योति जैन और डॉ शैलजा सिंह के मार्गदर्शन में किया गया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times