Wednesday , September 17 2025

भारत देश के एक नाम, चरित्र और भाषा पर केंद्रित है इस वर्ष का चिंतन

-शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास अवध प्रांत 14 से 28 सितम्बर तक मना रहा है हिन्दी भाषा पखवाड़ा

सेहत टाइम्स
लखनऊ। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, भारतीय भाषा मंच द्वारा प्रत्येक वर्ष हिंदी दिवस (14 सितंबर) के उपलक्ष्य में हिंदी भाषा के प्रोत्साहन के लिए विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास अवध प्रांत इसे हिंदी पखवाड़े (14 से 28 सितंबर) के रूप में मना रहा है। इसी क्रम में अवध प्रांत द्वारा आश्विन कृष्णपक्ष एकादशी संवत 2082 तदनुसार 17 सितंबर को ज्ञान गुरुकुलम इंदिरा नगर लखनऊ में हिंदी पखवाड़ा उत्सव के उद्घाटन समारोह के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत विषय विशेषज्ञों द्वारा तीन महत्वपूर्ण विषयों एक राष्ट्र एक नाम भारत, चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व का समग्र विकास और हिंदी भाषा की व्यापकता, संभावनाएं एवं चुनौतियां पर चर्चा परिचर्चा की गई।

यह जानकारी देते हुए प्रमिल द्विवेदी, प्रांत संयोजक अवध प्रांत ने बताया कि आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन प्रभारी एकल अभियान माधवेन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि भारतीय भाषा प्रतिष्ठापन राष्ट्रीय परिषद् के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक महेश चंद्र द्विवेदी और बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो महेश जी. ठक्कर थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ वेद पाठियों के स्वस्तिवाचन और दीप प्रज्ज्वलन द्वारा हुआ, स्वागत उद्बोधन अवध प्रांत के संयोजक प्रमिल द्विवेदी ने, संचालन भारतीय भाषा मंच अवध प्रांत की संयोजिका डॉ संगीता ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रचार प्रसार विषय के प्रांत संयोजक दीप नारायण पांडेय ने किया।

अवध प्रांत के संयोजक प्रमिल द्विवेदी ने अपने स्वागत उद्बोधन में अतिथियों का स्वागत करते हुए अवध प्रांत द्वारा इसमें आने वाले जनपदों में हिंदी प्रोत्साहन के लिए मनाये जा रहे पखवाड़े (14 से 28 सितम्बर) के अंतर्गत आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा “एक राष्ट्र, एक नाम : भारत” अभियान पर अपने विचार रखते हुए बताया कि यह नाम भारत के आधिकारिक, पारंपरिक और सांस्कृतिक नाम “भारत” के रूप में मान्यता दिलाने के लिए प्रारम्भ किया गया है यह अभियान राष्ट्रव्यापी एकता और “भारत” नाम को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने के उद्द्येश्य से शुरू किया गया है देश भर में चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत 10 लाख हस्ताक्षरों के साथ एक याचिका राष्ट्रपति को सौंपी जाएगी जिसमें संविधान के अनुच्छेद -1 में संशोधन की मांग की जाएगी ताकि सरकारी संस्थाओं में केवल “भारत“ नाम का उपयोग किया जा सके इसमें विद्यालयों, विश्वविद्यालयों, सामाजिक संगठनों, महापुरुषों, शिक्षाविदों, प्रबुद्द व्यक्तियों और सामाजिक नेताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है .

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माधवेन्द्र सिंह ने हिंदी भाषा की चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी भाषा के प्रसार के लिए मूलभूत आवश्यकता होती है- कि अपनी भाषा के प्रति स्वाभिमान रखते हुए उसका अधिकाधिक प्रयोग करें एव अन्य भाषाओं तथा उन्हें बोलनेवालों के प्रति अपने मन व व्यवहार में आत्मीयता रखना तथा सम्मान प्रदर्शित करना। अपनी भाषा के सदैव शुद्ध प्रयोग का निरन्तर प्रयास करना चाहिए। हिंदी भाषा के सामने कई चुनौतियाँ हैं जो इसके विकास एवं प्रसार को प्रभावित करती हैं जिनमे से राष्ट्रभाषा की स्वीकार्यता की कमी, अंग्रेजी का प्रभाव, गैर हिंदी भाषी क्षेत्रों में स्वीकृति, डिजिटल माध्यम में हिंदी की उपस्थिति आदि शामिल हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महेश चन्द्र द्विवेदी ने हिंदी भाषा की व्यापकता और सम्भावनायें विषय पर कहा कि हिंदी भाषा की व्यापकता और संभावनाएं बहुत अधिक हैं यह भारत की राजभाषा होने के साथ साथ विश्व की तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है वैश्विक स्तर पर भी हिंदी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। 150 से अधिक विश्वविद्यालयों में पढाई जाती है अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के कई हिस्सों में हिंदी के प्रति छात्रों रुचि तेजी से बढ़ रही है . डिजिटल मीडिया में व्यापारिक संवाद में संवाद का प्रमुख माध्यम बना दिया है हिंदी की संभावनाओं की हम बात करें तो शिक्षा और अनुसंधान में अवसर बढ़ रहे हैं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 प्रमुख भूमिका निभा रही है, डिजिटल सामग्री निर्माण हिंदी में और रोज़गार के नए अवसर भी सृजित हो रहे हैं कुल मिलाकर हिंदी भविष्य में और भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। .

बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो महेश जी. ठक्कर ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत के वैज्ञानिक संस्थानों में हिंदी भाषा की दशा और दिशा में सुधार हो रहा है लेकिन अभी बहुत कुछ करना शेष है डिजिटल माध्यम में वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्र में हिंदी का प्रयोग बढ़ रहा है राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति ने हिंदी के प्रोत्साहन के लिए नए दरवाजे खोल दिए हैं, वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग और भारतीय मानक ब्यूरो सहित कई संस्थानों ने हिंदी में तकनीकी शब्दावली को मानकीकृत और समृद्ध करने का काम कर रहे हैं।

कार्यक्रम में विशेषरूप से जिनकी उपस्थिति रही उनमे, अवध प्रांत के कार्यकर्ता गण, प्रो कीर्ति नारायण, प्रो शीला मिश्रा, के बी पन्त, ए के पाण्डेय, ए के श्रीवास्तव, अंकुर अग्रवाल, चैतन्य अग्रवाल, शाश्वत शुक्ल, चिंतामणि कौशिक सहित प्रदेश भर से आये अनेक शिक्षाविद, वैज्ञानिक, प्रोफेसर्स, डॉक्टर्स, चिन्तक, लेखक, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, बैंकर्स सहित मनीषा जगत से अनेक गणमान्य लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.