-पांच साल का होगा केजीएमयू के कुलपति रह चुके प्रो एमएलबी भट्ट का कार्यकाल
सेहत टाइम्स
लखनऊ। अंतत: बहु प्रतीक्षित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर चिकित्सा संस्थान (सीएसएसएससीआई) के नियमित निदेशक की नियुक्ति की घड़ी आज 18 जनवरी, 2025 को आ गई। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति रह चुके प्रोफेसर मदन लाल ब्रह्म भट्ट को राज्यपाल द्वारा कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान का निदेशक नियुक्त किये जाने के आदेश जारी हो गये हैं।
आदेश के अनुसार प्रोफेसर भट्ट की नियुक्ति निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अगले 5 वर्षों के लिए होगी। ज्ञात हो अभी तक इस पद का कार्यभार भी संजय गांधी पीजीआई के निदेशक प्रो आरके धीमन सम्भाल रहे थे। प्रो शालीन कुमार के निदेशक पद से हटने के बाद से कैंसर संस्थान को नियमित निदेशक नहीं मिल सका था।