-केजीएमयू, एम्स भोपाल जैसे संस्थानों में सेवाएं दे चुके सर्जन डॉ संदीप कुमार ने अपने अनुभव और ज्ञान को उकेरा है पुस्तक में

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सर्जरी विभाग में प्रोफेसर और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑप मेडिकल साइंसेज, भोपाल के संस्थापक निदेशक रह चुके प्रसिद्ध सर्जन, स्तन रोग विशेषज्ञ और सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ संदीप कुमार की पुस्तक ‘हाफ डॉक्टर’ चर्चा में है। अंग्रेजी भाषा में लिखी यह पुस्तक पाठकों को एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करती है। ज्ञात हो इससे पूर्व डॉ संदीप कुमार ने ‘अच्छे इलाज के 51 नुस्खे’ पुस्तक लिखी थी। इन दोनों ही पुस्तकों के लेखन में डॉ संदीप कुमार का सहयोग किया है उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के रिटायर्ड संयुक्त निदेशक अजय कुमार अग्रवाल ने।
पुस्तक के बारे में डॉ संदीप कुमार बताते हैं कि अपने स्वास्थ्य के प्रति कब कैसा निर्णय लें, इस दिशा में यह पुस्तक एक व्यापक संसाधन है, मेरा यह मानना है कि इसे हर किसी को अपने निजी पुस्तकालय में अवश्य रखना चाहिए। वह बताते हैं कि जैसे-जैसे आप इसकी विषय-वस्तु का गहन अध्ययन करेंगे, आप धीरे-धीरे एक स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखने की कला में निपुण होते जाएंगे और सर्वोत्तम उपचार विकल्पों तक पहुँचने का तरीका समझेंगे। डॉ संदीप बताते हैं कि पुस्तक में शामिल विषय अक्सर विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित होते हैं, लेकिन शायद ही कोई ऐसी पुस्तक मिले जो इतने व्यापक विषयों को समाहित करती हो।

यह पुस्तक विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं से परिचय कराती है और पाठकों को अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य की सुरक्षा करना सिखाती है तथा दुर्बलता, आलस्य और बीमारी से लड़ने के लिए ज़िम्मेदारी और दृढ़ संकल्प की भावना का निर्माण और संचार करती है। इसके अतिरिक्त पुस्तक डॉक्टरों के काम करने के तरीके और स्वास्थ्य नीतियों पर एक गहन दृष्टिकोण प्रदान करती है। इसके अलावा सामान्य महिला रोगों से लेकर विभिन्न संक्रामक रोगों, दुर्घटनाओं, चोटों, कैंसर, रक्तचाप, मधुमेह, रोकथाम और प्रतिरक्षा को लेकर मन में उत्पन्न चिंताओं से निपटने के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान करती है।
उन्होंने बताया कि यह एक स्वस्थ वृद्धावस्था की खोज को प्रोत्साहित करती है और एक शांतिपूर्ण मृत्यु की अवधारणा को स्पष्ट करती है। किताब के आखिरी पन्ने पलटते ही आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी, यह अहसास करते हुए कि पुस्तक को पढ़ते-पढ़ते आप एक तरह से खुद ही ‘आधे डॉक्टर’ बन गए हैं। यह किताब उन सभी लोगों के लिए ज़रूर पढ़नी चाहिए जो अपनी सेहत पर नियंत्रण पाना चाहते हैं। पुस्तक ‘हाफ डॉक्टर’ अमेजॉन पर भी उपलब्ध है।
आपको बता दें कि डॉ संदीप कुमार के 150 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं, जिनके उच्च प्रभाव और रिसर्च गेट स्कोर व्यापक रूप से उद्धृत हैं। उन्होंने कई पाठ्य पुस्तकों में अध्याय लिखे हैं। भारतीय राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान अकादमी पुरस्कार से सम्मानित, वे एक प्रखर वक्ता हैं और उन्हें भारत और विदेशों के कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में व्याख्यान देने का अवसर मिला है। वर्तमान में वह साउथ इंडियन जर्नल ऑफ जेरिएट्रिक मेडिसिन, सर्जरी, पैलिएटिव केयर एंड हॉस्पिस के प्रधान संपादक के दायित्व का भी निर्वहन कर रहे हैं।

