-केजीएमयू के रेस्पाइरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष की बजट पर प्रतिक्रिया

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय केजीएमयू के रेस्पाइरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सूर्यकान्त ने कहा है कि बजट में स्वास्थ्य को बहुत बड़ी प्राथमिकता मिली है, जो स्वागतयोग्य है।


केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज 1 फरवरी को संसद में पेश बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डॉ सूर्यकान्त ने कहा कि स्वास्थ्य का बजट लगभग 98 हज़ार करोड़ है, जो पिछले वर्ष से 10 प्रतिशत अधिक है। इसके अतिरिक्त MBBS की 10 हजार सीटें बढ़ेंगी, जिससे भविष्य में डॉक्टरो की संख्या बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि बजट में कैंसर के रोगियों का विशेष खयाल रखा गया है। 200 जिला अस्पतालों में Cancer के Day care सेंटर खुलेंगे। कैंसर व अन्य जीवन रक्षक दवाएं सस्ती होंगी।
डॉ सूर्यकान्त ने कहा कि इसके अलावा पोषण 2.0 से एक करोड़ गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं तथा 8 करोड़ बच्चों को पोषण सुविधा का लाभ मिलने से मातृ व शिशु मृत्यु दर कम होगी तथा इनमें बीमारियों की संख्या भी कम होगी। अनुबंध पर कार्यरत एक करोड़ लोगों को जन आरोग्य योजना से जोड़े जाने से इस वर्ग को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिलने से जीडीपी में योगदान बढ़ेगा।
