Saturday , November 23 2024

परदे के पीछे रहकर तकनीकी योगदान देने के लिए की टेक्नीशियंस की प्रशंसा

-संजय गांधी पीजीआई में मनाया गया आठवां नेशनल एनेस्थीसिया एवं ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजिस्ट दिवस

सेहत टाइम्स

लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई के एनेस्थीसिया विभाग में 20 जुलाई को आठवां नेशनल एनेस्थीसिया एवं ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजिस्ट दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर राधा कृष्ण धीमन, विभागाध्यक्ष एनेस्थीसिया प्रोफेसर प्रभात तिवारी, सी एम एस प्रोफेसर संजय धीराज तथा मेडिकल सुपरीटेंडेंट प्रोफेसर वी के पालीवाल की विशिष्ट उपस्थिति रही।

संस्थान के निदेशक प्रो धीमन ने एनेसथीसिया और ओ टी टेकनीशियनो के द्वारा किए गए कामों एवं भूमिका को सराहा।
प्रोफेसर प्रभात तिवारी ने ओपन हार्ट सर्जरी के दौरान एनेस्थीसिया के चिकित्सकों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली Trans Esophgeal Echo उपकरण के रखरखाव में तकनीकी दक्षता के बारे में बताया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजय धीराज ने ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट के वर्क कल्चर व ओरिएंटेशन कोर्स के महत्व के बारे में बताया। चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर वी के पालीवाल ने एनेसथीसिया और ओ टी तकनीशियनों द्वारा परदे के पीछे रहकर किये जाने वाले तकनीकी योगदान की प्रशंसा की।

एसोशियेशन के सचिव, राजीव सक्सेना ने एनेस्थीसिया टेक्नीशियन के द्वारा किए जाने वाले क्रियाकलापों , मशीनों के रखाव संबंधित और सर्जरी के दौरान उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक द्वारा सरस्वती पूजा और दीप प्रज्ज्वलित करके की गयी। इस अवसर पर सरस्वती वंदना में विभाग की श्रद्धा, रुचि, प्रिया, शिवानी, मीनू सिंह, प्रमिला तथा आयुषी ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर देवेंद्र गुप्ता, डाक्टर आशीष कनौजिया, डा सुजीत सिंह गौतम, डा अमित रस्तोगी, डा रुद्राशीष हलदार, संगठन के अध्यक्ष के के कौल एवं मेड टेक एसोशियेशन के महामंत्री सरोज वर्मा भी उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन धीरज सिंह ने तथा धन्यवाद प्रस्ताव चंद्रेश कश्यप द्वारा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.