Thursday , January 23 2025

सनातन की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित रहने का आह्वान किया स्वांत रंजन ने

-महर्षि दयानंद संस्कृत संस्थान का लोकार्पण, 108 कुंडीय महायज्ञ एवं राष्ट्र रक्षा सम्मेलन आयोजित

सेहत टाइम्स

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन ने आह्वान किया है कि हम सभी भारतवासी सनातन की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्प रहेंगे तभी हमारा राष्ट्र मजबूत होगा और प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। स्वांत रंजन आज 22 जनवरी को यहां मोती नगर में महर्षि दयानंद संस्कृत संस्थान के लोकार्पण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। स्वांत रंजन ने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को मजबूत रखने पर बल दिया।

इस मौके पर 108 कुंडीय महायज्ञ एवं राष्ट्र रक्षा सम्मेलन भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वांत रंजन के साथ ही राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व राज्यसभा सदस्य अशोक बाजपेई, प्रबंधक दयानंद शिक्षण संस्थान मनमोहन तिवारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में आर्यवीर दल के बालक-बालिकाओं द्वारा शौर्य का अभूतपूर्व प्रदर्शन हुआ। जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन महासंघ ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए वीरांगना बालिकाओं की तलवार कला व बालकों के लाठी कौशल के प्रशिक्षण को राष्ट्र सुरक्षा व सनातन के लिए महत्वपूर्ण बताया।

महापौर सुषमा खरकवाल द्वारा 108 कुंडीय महायज्ञ की महिमा को स्पष्ट करते हुए आज के दिन 22 जनवरी 2024 को रामजन्मभूमि की प्राणप्रतिष्ठा व एक वर्ष पूर्ण होने पर सभी नगर वासियों को बधाई प्रेषित की गई। उन्होंने नगर के सभी व्यक्तियों से अनुरोध किया है कि वे आज के पावन पर्व पर नगर को दीपों से प्रज्ज्वलित करें।

पूर्व सांसद अशोक वाजपेयी द्वारा महर्षि दयानंद संस्कृत संस्थान के उद्घाटन के अवसर पर नगरवासियों को बधाई देने के साथ साथ संस्कृत की महिमा बतलाई गई तथा यह भी स्पष्ट किया कि संस्कृत संस्कृति में भी सकारात्मक परिवर्तन लाती है।

कार्यक्रम के संयोजक मनमोहन तिवारी, मंत्री आर्य समाज लखनऊ गणेशगंज लखनऊ एवं विभिन्न डीएवी शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधक द्वारा संस्कृत संस्थान के उद्घाटन के अवसर पर एवं 108 कुंडीय यज्ञ की बेला पर आये हुए सभी अतिथिगणों गणमान्य नागरिकों एवं बच्चों के प्रति आभार एवं स्नेह व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ सत्यकाम आर्य द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद अशोक वाजपेयी, जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष, राष्ट्रीय सनातन महासंघ तथा क्षेत्र के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कैंट राजू गाँधी, डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी, डीएवी विधि के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर संजय तिवारी, शिक्षक संघ के मंत्री प्रोफेसर दीपक कुमार सिंह, डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय मिश्रा, बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र, शुभम सिंह, गजेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.