Saturday , December 28 2024

स्वास्थ्य विभाग की नींव हैं स्टाफ नर्स, कार्य में दक्षता और व्यवहार कुशल होना जरूरी

-यूपी में नवनियुक्त स्टाफ नर्सों के लिए आयोजित फाउंडेशन कोर्स सम्पन्न

सेहत टाइम्स

लखनऊ। प्रदेश में नवनियुक्त स्टाफ नर्सों को स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली, उनके कार्य एवं दायित्वों से परिचित कराने के लिए 12 दिवसीय फाउंडेशन कोर्स का शुभारंभ राज्य स्तरीय स्किल लैब, राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, लखनऊ में किया गया। इस कोर्स के प्रथम बैच में 28 स्टाफ नर्सों का अभिमुखीकरण 16-27 दिसंबर के मध्य किया गया।

पार्थ सारथी सेन शर्मा, प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने इस अवसर पर कहा कि स्टाफ नर्स, स्वास्थ्य विभाग की नींव होते हैं तथा गुणवत्तापरक सेवाएं प्रदान किये जाने में स्टाफ नर्सों का अपने कार्यों में दक्ष तथा व्यवहार कुशल होना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

महाप्रबंधक-प्रशिक्षण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 डा0 अर्चना वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किये गये कैंसर सर्विक्स स्क्रीनिंग तथा ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग सम्बंधी सत्रों की प्रतिभागियों द्वारा विशेष रूप से प्रशंसा की गयी। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बलरामपुर एवं वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय में एसएनसीयू, एनआरसी, इमरजेंसी आदि विभागों का भ्रमण कराया गया। साथ ही प्रशिक्षण सत्रों से सम्बंधी हैंड्सआन ट्रेनिंग नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इंदिरा नगर, लखनऊ में प्रदान किया गया, जिसके लिए सीएचसी इंचार्ज डा दिलीप भार्गव एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया गया।

प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर महानिदेशक-प्रशिक्षण, महानिदेशक-परिवार कल्याण, उपनिदेशक, एसआईएचएफडब्ल्यू एवं यूपीटीएसयू के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण समापन में प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गयीं, कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.