-पिछले वर्ष रॉयल कॉलेज ऑफ़ सर्जन्स एडिनबर्ग ने दी थी यह फेलोशिप
सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सर्जरी विभाग के पूर्व प्रोफेसर डॉ विनोद जैन को सर्जरी में उत्कृष्टता के लिए रॉयल कॉलेज ऑफ़ सर्जन्स ग्लास्गो द्वारा भी फ़ेलोशिप FRCS प्रदान की गई है। ज्ञात हो
डॉ विनोद जैन को इसके पूर्व भी रॉयल कॉलेज ऑफ़ एडिनबर्ग द्वारा पिछले वर्ष FRCS प्रदान की गई थी।
डॉ विनोद जैन अपने सेवानिवृत्ति के बाद भी लगातार सर्जरी एवं उसकी एजुकेशन के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। वे एडवांस ट्रॉमा लाइफ़ सपोर्ट के नेशनल कोर्स डायरेक्टर हैं, और प्रति माह भारत वर्ष के किसी एक प्रदेश में ATLS की तीन दिवसीय वर्कशाप के लिए और प्रशिक्षण के लिए जाते रहते हैं।
उनका कहना है कि यदि उनके द्वारा की गई सर्जरी उनके द्वारा दिए गए प्रशिक्षण अथवा उनके द्वारा प्रदान की जानकारी से किसी भी व्यक्ति की जान बच सकती है तो यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी। पूर्व में उनको अमेरिकन कॉलेज और इंटरनेशनल सर्जिकल सोसाइटी स्विट्ज़रलैण्ड द्वारा भी फ़ेलोशिप प्रदान की जा चुकी है।
डॉ जैन कहते हैं कि आज भी उनके अंदर सीखने और सिखाने की ललक जीवित है और यही उनके जीवन का उद्देश्य है और उनको सुख प्रदान करती है।