Monday , September 9 2024

महिला डॉक्टर के साथ रेप, दरिंदगी के बाद हत्या के विरोध में रेजीडेंट डॉक्टर्स सड़कों पर

-भारतीय मेडिकोज संगठन ने कहा, ऐसी घटनाएं जिम्मेदारों की संवेदनहीनता का परिणाम

-आईएमए लखनऊ ने कहा, पश्चिम बंगाल पर काला धब्बा है यह शर्मसार कर देने वाली घटना

एसजीपीजीआई के गेट पर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन

सेहत टाइम्स

लखनऊ। कोलकाता में सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर की रेप के बाद की गयी नृशंस हत्या को लेकर पूरे देश के रेजीडेंट डॉक्टरों में जबरदस्त आक्रोश है, करीब पूरे देश में आज रेजीडेंट्स डॉक्टरों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी केजीएमयू, संजय गांधी पीजीआई जैसे विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के आक्रोशित रेजीडेंट्स डॉक्टरों ने जूलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया, इसके चलते चिकित्सा सेवाओं में बाधा भी आयी। हालांकि इमरजेंसी सेवाओं को विरोध से दूर ही रखा गया था, लेकिन दूसरी सेवाओं में जहां रेजीडेंट डॉक्टरों की मौजूदगी रहती है, वहां की सेवाओें पर असर पड़ा।

इधर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की लखनऊ शाखा के सचिव डॉ संजय सक्सेना द्वारा जारी विज्ञप्ति में कोलकाता की घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ शीघ्र कड़ी काररवाई की मांग की है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभ्य समाज में किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि युवा प्रतिभाशाली डॉक्टर के साथ मेडिकल कॉलेज में ऐसा अपराध होगा। डॉ संजय ने कहा है कि आईएमए लखनऊ आईएमए बंगाल और पीडि़त परिवार के साथ खड़ा है तथा आईएमए मुख्यालय द्वारा निर्देशित कार्यवाही के लिए तैयार है।

इस घटना को लेकर भारतीय मेडिकोज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ नीरज कुमार यादव ने कहा कि हाल ही में हुई यह घटना कोई नयी घटना नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत महिलाओं की समस्याओं के प्रति राजनीतिक और नौकरशाही वर्ग में संवेदनशीलता की कमी और उपेक्षा के कारण सार्वजनिक और निजी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में महिला पेशेवरों पर होने वाले अत्याचारों की अंतहीन संख्या में एक और घटना है। उन्होंने कहा कि जब कार्यस्थल पर महिलाओं के खिलाफ शोषण और हिंसा को रोकने के लिए नीतियां और कानून मौजूद हैं, तो नियामक एजेंसियों द्वारा इन कानूनों को लागू करने का प्रयास बहुत कम किया जाता है। ऐसी स्थिति में नीति निर्माताओं और बड़े पैमाने पर समाज में उदासीनता की इस कमी का मतलब है कि यह इस तरह की आखिरी घटना नहीं होगी।

संजय गांधी पीजीआई में प्रशासनिक भवन के सामने रेजीडेंट्स डॉक्टरों ने जताया विरोध

उन्होंने कहा कि महिला स्वास्थ्य सेवा कर्मी और चिकित्सा पेशेवर के लिए यौन शोषण और लैंगिक हिंसा ही एकमात्र समस्या नहीं है, ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता या मेट्रो शहरों में महिला डॉक्टर और नर्स, सभी रोजाना असुरक्षित और खतरनाक कामकाजी परिस्थितियों का सामना करती हैं। यह शर्म की बात है कि जो महिलाएं हमारे समाज को स्वस्थ, रोग मुक्त और उत्पादक बनाए रखने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं, वे हमारे देश के अधिकांश हिस्सों में अपने कार्यस्थलों पर स्वच्छ शौचालय और पीने के पानी की कमी के कारण खुद शारीरिक बीमारी और मनोवैज्ञानिक संकट से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि एकतरफ तो अधिकांश भारतीय अस्पतालों में बाल चिकित्सा ओपीडी की दीवारें माताओं द्वारा अपने शिशुओं के साथ पोस्टरों से भरी हुई हैं, वहीं स्वास्थ्य सेवा उद्योग में कार्यरत माताओं के शिशुओं के लिए कार्यस्थल एकीकृत नर्सरी नहीं हैं। महिला रेजिडेंट डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ जो हर दूसरे दिन यौन उत्पीड़न पीड़ितों की चिकित्सा, कानूनी जाँच और उपचार करती हैं, उन्हें खुद अपनी रात की शिफ्ट के दौरान रहने के लिए सुरक्षित ड्यूटी रूम तक पहुँच नहीं है। हमारे नीति निर्माताओं ने उन महिला डॉक्टरों और कर्मचारियों के बलिदानों को भुला दिया है, जिन्होंने अपने मासिक धर्म के दौरान घुटन भरे एन95 मास्क और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण पहनकर घंटों लंबी सर्जरी और सेवा करते हुए शिफ्ट पूरी की। हमारा समाज आशा कार्यकर्ताओं की बहादुरी को भूल गया है, जिन्होंने कोविड रोगियों के घर जाकर उनका हालचाल जाना, उनकी जाँच की और उन्हें न केवल दवा दी, बल्कि जब उन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता थी, तब उन्हें सांत्वना और आशा भी दी। लेकिन हम चिकित्सा पेशेवरों के रूप में खुद को उस साहस, त्याग और कर्तव्य की भावना को भूलने की अनुमति नहीं दे सकते हैं, जिसके साथ महिला स्वास्थ्य पेशेवर सभी जोखिमों और कठिनाइयों के बावजूद अपना काम करती हैं। हम इस तरह के अत्याचारों को एक और अलग-थलग सुरक्षा चूक के रूप में अनदेखा नहीं कर सकते। हमें अपनी पहचान और राजनीति के मतभेदों से ऊपर उठकर महिलाओं के लिए कार्यस्थल सुरक्षा के मुद्दे को पहचानना होगा, जो वास्तव में इसका मूल है, श्रम अधिकारों का मुद्दा, राजनीतिक रूप से इतना महत्वपूर्ण मुद्दा है कि हम अपना विरोध और असंतोष सड़कों पर ले जाएं, सत्ता के उच्चतम गलियारों में अपनी एकजुट आवाज को गूंजाएं।

केजीएमयू में रेजीडेंट्स डॉक्टरों ने ओपीडी बिल्डिंग के सामने जताया विरोध

उन्होंने कहा कि एक बिरादरी के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम कोलकाता में अपने रेजिडेंट डॉक्टर साथियों के साथ खड़े हों, उन महिलाओं का समर्थन करें जो हमारी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का अधिकांश भार अपने कंधों पर उठाती हैं, हम इस बीमार प्रणाली, जो उन महिलाओं की रक्षा नहीं करती जिनके हाथ हमारे घावों पर मरहम लगाते हैं और हमें स्वास्थ्य प्रदान करते हैं, के खिलाफ शांतिपूर्ण लेकिन स्पष्ट रूप से विद्रोही, क्रांतिकारी दृढ़ संकल्प के साथ अपने हाथों को एक दृढ़ सामूहिक मुट्ठी में उठाएं। बतौर डॉक्टर हमारा यह कर्तव्य है कि हम भारतीय समाज और राजनीतिक व्यवस्था को कामकाजी महिलाओं के खिलाफ हिंसा की इस बीमारी से मुक्त करें, क्योंकि जो समाज इस तरह के अत्याचारों को जारी रहने देता है, वह वाकई बीमार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.