-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नयी व्यवस्था के अनुसार गठित की गयी है कमेटी
सेहत टाइम्स
लखनऊ। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा पिछले माह 11 अप्रैल, 2023 को जारी निर्देशों के अनुपालन में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में ‘रिड्रेसल ऑफ ग्रीवांसेज ऑफ स्टूडेंट्स’ Redressal of Grievances of Students का गठन किया गया है। कुलपति ले.ज. डॉ बिपिन पुरी द्वारा जारी सरकुलर के अनुसार केजीएमयू के पूर्व डीन पैरामेडिकल व प्रोफेसर सर्जरी विभाग डॉ विनोद जैन को इस कमेटी का लोकपाल बनाया गया है। ज्ञात हो यह कमेटी छात्रों की शिकायतों का निवारण करेगी।
गठित कमेटी का अध्यक्ष फार्माकोलॉजी विभाग के प्रो आरके दीक्षित को बनाया गया है जबकि पीरियोडोन्टोलॉजी विभाग के प्रो नंदलाल, माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रो विमला वेंकटेश, चीफ प्रॉक्टर प्रो क्षितिज श्रीवास्तव और कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की प्रो रीमा कुमारी को सदस्य के रूप में नामित किया गया है, कमेटी में इनके अलावा एक विशेष आमंत्रित सदस्य भी होंगे।