-इप्सेफ के प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा मंत्री से नई दिल्ली में की भेंट

सेहत टाइम्स
लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस एम्पलाइज फेडरेशन (इप्सेफ़) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी पी मिश्र के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में अतुल मिश्रा उपमहासचिव, सुरेश रावत उपाध्यक्ष, अजय वीर यादव, बाबूलाल शर्मा दिल्ली से, शाह फ़ैयाज़ जम्मू से, ऋषभ तिवारी विधि सलाहकार आदि उपस्थित थे।
श्री मिश्र ने बताया कि आठवां वेतन आयोग का गठन, आयकर सीमा में 12 लाख तक छूट देने, पेंशन में सेवानिवृत्ति पर 50% पेंशन देने एवं अन्य सुविधाएं देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री मित्र ने उनसे आग्रह किया कि 25 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष पर पूरी पेंशन देने एवं जीपीएफ बहाल करने की मांग की। श्री मिश्र ने राजनाथ सिंह को बताया कि भर्ती की अधिकतम सीमा 40 वर्ष होने के कारण ऐसे कर्मचारी 20 वर्ष की सेवा पर पूरी पेंशन के साथ सेवानिर्वृत्त होते हैं इसलिए 25 वर्ष की जगह 20 वर्ष की सेवा पर सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पूर्व की भांति पूरी पेंशन दी जाए। इसके साथ ही जीपीएफ को बहाल किया जाए।
श्री मिश्रा ने यह भी आग्रह किया है कि आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन देने, सेवा सुरक्षा एवं रिक्त पदों पर विनियमितीकरण करने के लिए नियमावली प्रख्यापित की जाए जिससे ऐसे युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो सके तथा वे उनके परिवार का सुचारु रूप से भरण पोषण हो सके।
रक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया की पेंशन में जो कमियां रह गई है उसमें सुधार किया जाएगा। आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा, वेतन आदि में वांछित सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह कर्मचारी को अपना परिवार का अंग मानते हैं इसलिए उनकी समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times