-विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

सेहत टाइम्स
लखनऊ। विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर राधासखी फाउंडेशन द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जानकीपुरम को हर्बल गार्डन के पौधे प्रदान किए गए। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में क्षय रोग (टीबी) के लक्षण, कारण एवं रोकथाम पर डॉ. नीरज द्वारा जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इसमें टीबी से बचाव के लिए पोषण, नियमित दवा सेवन एवं स्वच्छता के महत्व पर चर्चा की गई। औषधीय पौधों के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानकारी दी गई, जो प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक हैं। इसके अतिरिक्त राधासखी फाउंडेशन द्वारा हर्बल पौधों का वितरण किया गया, जिनमें तुलसी, एलोवेरा, करीपत्ता, बरगद, मारेंगा, लेमन ग्रास, श्यामा तुलसी, अपराजिता आदि शामिल थे।
इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में डॉ. नीरज (प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जानकीपुरम), अभिषेक सिंह (निदेशक, राधासखी फाउंडेशन), डॉ. प्रीति (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राधासखी फाउंडेशन), योगेश उपाध्याय (लैब टेक्नीशियन, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जानकीपुरम) के साथ ही अस्पताल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं स्टाफ, आशा एवं एएनएम कार्यकर्ता शामिल रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times