-मध्यम वर्गीय कर्मचारी त्रस्त, इपसेफ ने प्रधान मंत्री को लिखा पत्र

सेहत टाइम्स
लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर उनका ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि देशभर में रोजाना बढ़ रही महंगाई से मध्यम श्रेणी का वर्ग अत्यधिक पीड़ित है उसका परिवार दो जून की रोटी व बच्चों की शिक्षा दीक्षा की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है, कर्ज से लदता जा रहा है।
उप महासचिव अतुल मिश्रा द्वारा यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि युवा वर्ग पढ़ लिखकर बेरोजगार हैं या आउटसोर्स में काम कर रहा है उसकी दशा और खराब है तनाव ग्रस्त होकर लोग गंभीर बीमारी झेल रहे हैं। श्री मिश्र ने बताया कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जहां कर्मचारियों की चार किस्त महंगाई भत्ते की नहीं दी गई है। इससे कर्मचारियों में नाराजगी व आक्रोश है।उन्होंने चेताया है कि इसका प्रभाव भावी चुनाव में सत्ताधारी दल को झेलना पड़ेगा।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा ,सुरेश कुमार रावत ,सतीश कुमार पांडे तथा उप महासचिव अतुल मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों की जीवन रक्षा समस्याओं का आपस में मिल बैठकर हल नहीं निकाला गया तो माह नवंबर के अधिवेशन में बड़े आंदोलन का निर्णय होगा जिसकी जिम्मेदार भारत सरकार एवं राज्यों की सरकारें होंगी ।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times