-संपूर्ण भारतवर्ष में नेत्र रोग विभाग में अति उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है यह सम्मान
सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति एवं नेत्र रोग विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अपजीत कौर को फोरम ऑफ़ ऑप्थाल्मालॉजिक टीचर्स ऑफ़ इंडिया की तरफ से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली में प्रतिष्ठित “सुश्रुत पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार संपूर्ण भारतवर्ष में नेत्र रोग विभाग में अति उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है।
प्रोफेसर अपजीत कौर को यह पुरस्कार 30 वर्षों के स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर उनके कठिन परिश्रम को देखते हुए दिया गया है। प्रोफेसर अपजीत द्वारा नेत्र रोग विभाग में Oculoplasty शाखा की स्थापना की गई है।
पिछले कई वर्षों से Oculoplasty, आंखों की चोट एवं आंखों के कैंसर का प्रोफेसर अपजीत कौर द्वारा सफल उपचार किया जा रहा है। प्रो कौर कई प्रतिष्ठित जनरल में शोध पत्र प्रकाशित कर चुकी हैं।
इसके अतिरिक्त उन्होंने नेत्र रोग विभाग में कई राष्ट्रीय एवम अंतर्राष्ट्रीय oration (व्याख्यान) दिए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने उनको संपूर्ण केजीएमयू परिवार की तरफ से बधाई दी है।